Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोलकाता: राज्यपाल आनंद बोस को सीने में तकलीफ, अस्‍पताल में कराए गए भर्ती; हालचाल जानने पहुंचीं CM ममता

    Updated: Mon, 21 Apr 2025 02:10 PM (IST)

    राज्‍यपाल आनंद बोस की तबीयत अचानक खराब हो गई है। सीने में तकलीफ की शिकायत के बाद उन्‍हें कमांड अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। सीएम ममता बनर्जी उनका हालचाल जानने के लिए अस्पताल पहुंची हैं। साथ ही गवर्नर को इलाज के लिए अन्य जगहों पर ले जाने पर भी विचार किया जा रहा है। राज्‍यपाल पिछले कुछ दिनों से लगातार हिंसा प्रभावित जिलों का दौरे कर रहे हैं।

    Hero Image
    राज्यपाल आनंद बोस को सीने में तकलीफ (फोटो-सोशल मीडिया

    डिजिटल डेस्क, कोलकाता: बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस को तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद कोलकाता के सेना अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके सीने में दर्द की शिकायत के बाद कोलकाता के कमांड अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुर्शिदाबाद हिंसा प्रभावित लोगों से की थी मुलाकात

    राज्यपाल ने शनिवार को ही मुर्शिदाबाद हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा कर पीड़ितों से मुलाकात की थी और वापस कोलकाता लौटने पर उनकी तबीयत खराब हो गई।

    सोमवार को सीने में दर्द होने की शिकायत के बाद राज्यपाल को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अस्पताल पहुंचकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। बोस से मुलाकात के बाद सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि मैं राज्यपाल से मिलने गई थी। उनकी तबीयत ठीक नहीं है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    डॉक्टर रख रहे नजर

    डॉक्टर फिलहाल राज्यपाल की स्थिति पर नजर रख रहे हैं और जरूरी जांच के बाद इलाज के अगले चरण पर फैसला लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि आगे के इलाज और विशेष देखभाल के लिए उन्हें कमांड अस्पताल से कोलकाता के अपोलो अस्पताल में ट्रांसफर करने की व्यवस्था की जा रही है।

    वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर बंगाल के कुछ हिस्सों में हुई हिंसा हुई थी। इसके बाद राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने शुक्रवार राज्य के मालदा जिले में स्थित पार लालपुर में एक राहत शिविर का दौरा किया और कार्रवाई का आश्वासन दिया। अपने दौरे के दौरान गवर्नर बोस स्थानीय निवासियों से घिरे रहे, जिनमें से कई हिंसा के शिकार थे।

    बंगाल के राज्यपाल ने प्रभावित नागरिकों और प्रशासनिक कर्मियों के साथ मिलकर राहत उपायों की समीक्षा की।

    comedy show banner
    comedy show banner