Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हम केंद्र से भीख नहीं मांगेंगे, 1 अप्रैल तक करेंगे इंतजार', आवास योजना का बकाया नहीं चुकाए जाने पर ममता का हमला

    By Agency Edited By: Nidhi Avinash
    Updated: Tue, 27 Feb 2024 03:40 PM (IST)

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि अगर केंद्र ने आवास योजना का बकाया नहीं चुकाया तो उनकी सरकार 11 लाख घर बनाएगी।पुरुलिया में एक आधिकारिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ममता ने राज्य के लिए केंद्रीय योजनाओं का धन रोकने को लेकर केंद्र की भाजपा नीत सरकार पर जमकर हमला बोला। बता दें कि राज्य सरकार ने सोमवार को मनरेगा श्रमिकों को भुगतान करना शुरू कर दिया।

    Hero Image
    आवास योजना का बकाया नहीं चुकाए जाने पर ममता का हमला (Image: ANI)

    पीटीआई, पुरुलिया (पश्चिम बंगाल)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को केंद्र से बड़ी मांग की है। उन्होंने कहा है कि अगर केंद्र 1 अप्रैल तक पीएम आवास योजना का बकाया नहीं चुकाता है, तो उनकी सरकार राज्य के गरीबों के लिए 11 लाख घर बनाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुरुलिया में एक आधिकारिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ममता ने राज्य के लिए केंद्रीय योजनाओं का धन रोकने को लेकर केंद्र की भाजपा नीत सरकार पर जमकर हमला बोला। बनर्जी ने कहा 'हम 1 अप्रैल तक इंतजार करेंगे और अगर केंद्र ने आवास योजना के लिए फंड जारी नहीं किया तो हमारी सरकार लाभार्थियों के लिए 11 लाख घर बनाएगी। हम केंद्र से भीख नहीं मांगेंगे।'

    सरकार लगभग 50 लाख मनरेगा श्रमिकों को भुगतान करेगी

    राज्य सरकार ने सोमवार को मनरेगा श्रमिकों को भुगतान करना शुरू कर दिया, जिनका बकाया केंद्र के पास लंबित था। बनर्जी ने कहा कि उनकी सरकार लगभग 50 लाख मनरेगा श्रमिकों को भुगतान करेगी।

    यह भी पढ़ें: Sandeshkhali Incident: शाहजहां शेख को गिरफ्तार करने की आ गई तारीख, TMC प्रवक्ता ने ट्वीट कर खुद दी जानकारी

    यह भी पढ़ें: Airtel ग्राहकों के लिए गुड न्यूज, अब पानी के नीचे चलने वाली कोलकाता मेट्रो में भी मिलेगी 5जी सर्विस