'बांग्लादेश में शांति सेना भेजी जाए', CM ममता ने केंद्र को दिया प्रस्ताव; UN से हस्तक्षेप की अपील
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पड़ोसी देश बांग्लादेश में मौजूदा हालात के मद्देनजर वहां विशेष शांति सेना भेजे जाने की वकालत की है। सोमवार को विधान ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता: बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पड़ोसी देश बांग्लादेश में मौजूदा हालात के मद्देनजर वहां विशेष शांति सेना भेजे जाने की वकालत की है। सोमवार को विधानसभा में बोलते हुए ममता ने केंद्र सरकार से अनुरोध किया कि वह बांग्लादेश मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में उठाए। उन्होंने केंद्र से वहां शांति सेना भेजे जाने के लिए संयुक्त राष्ट्र से हस्तक्षेप करने की अपील की।
ममता ने कहा कि विशेष शांति सेना किसी देश को संघर्ष के रास्ते से वापस शांति के रास्ते पर लाने का काम करती है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में जो संघर्ष का माहौल बन गया है, उसे संभालने की क्षमता मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार के पास नहीं है।
बांग्लादेश में शांति सेना तैनात करने की जरूरत
परिणामस्वरूप, वहां संयुक्त राष्ट्र की विशेष शांति सेना को तुरंत तैनात करने की आवश्यकता है। इसके साथ ही ममता ने कहा कि बांग्लादेश में जिन भारतीयों पर हमले हो रहे हैं, उन्हें वापस लाकर बंगाल में रहने की व्यवस्था करने के लिए वह तैयार हैं।
मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि उनके भोजन में कोई समस्या नहीं होगी। ममता ने बांग्लादेश की घटना पर केंद्र सरकार की भूमिका पर नाराजगी भी व्यक्त की। हिंदू नेता की गिरफ्तारी पर नाराजगी जताते हुए ममता ने कहा कि 10 दिन हो गए हैं, लेकिन केंद्र सरकार पूरे मामले पर चुप है।
भाजपा हर दिन मार्च कर रही
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पार्टी भाजपा हर दिन केवल मार्च कर रही है। हमें भी विरोध करने का अधिकार है। लेकिन मैं बांग्लादेश मामले में केंद्र के परामर्श को मानकर ही चलूंगी। बांग्लादेश को लेकर ज्यादा कुछ कहना मेरे अधिकार क्षेत्र के बाहर है।
इसके साथ ही ममता ने बांग्लादेश मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी से संसद में बयान देने की मांग भी उठाई है। उनके मुताबिक संसद का सत्र चल रहा है, इसलिए प्रधानमंत्री को बांग्लादेश के बारे में बयान देना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर वह कूटनीतिक या अन्य कारणों से बयान नहीं देते हैं तो विदेश मंत्री एस जयशंकर को बांग्लादेश के हालात पर संसद में बयान देना चाहिए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।