Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बंगाल में तृणमूल के छह नवनिर्वाचित विधायकों को आज राज्यपाल ने दिलाई शपथ, CM ममता भी थीं मौजूद

    Updated: Mon, 02 Dec 2024 02:33 PM (IST)

    ममता सरकार के साथ विभिन्न मुद्दों पर जारी टकराव के बीच बंगाल के राज्यपाल डा सीवी आनंद बोस ने सोमवार को विधानसभा जाकर हालिया संपन्न विधानसभा उपचुनाव में निर्वाचित सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के सभी छह विधायकों को खुद ही शपथ दिलाईं। इनमें संगीता राय सनत दे शेख रबिउल इस्लाम सुजय हाजरा फाल्गुनी सिंहबाबू व जयप्रकाश टोप्पो शामिल हैं जिन्हें शपथ दिलाई गई।

    Hero Image
    तृणमूल के छह नवनिर्वाचित विधायकों को आज राज्यपाल ने दिलाई शपथ

    राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता: ममता सरकार के साथ विभिन्न मुद्दों पर जारी टकराव के बीच बंगाल के राज्यपाल डा सीवी आनंद बोस ने सोमवार को विधानसभा जाकर हालिया संपन्न विधानसभा उपचुनाव में निर्वाचित सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के सभी छह विधायकों को खुद ही शपथ दिलाईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनमें संगीता राय, सनत दे, शेख रबिउल इस्लाम, सुजय हाजरा, फाल्गुनी सिंहबाबू व जयप्रकाश टोप्पो शामिल हैं जिन्हें शपथ दिलाई गई।

    राज्य की 6 सीटों पर दर्ज की जीत

    20 नवंबर को राज्य की छह सीटों पर हुए उपचुनाव में कूचबिहार जिले की सिताई से संगीता राय, उत्तर 24 परगना के नैहाटी से सनत दे व हारोआ से शेख रबिउल इस्लाम, मेदिनीपुर से सुजय हाजरा, बांकुड़ा के तालडांगरा से फाल्गुनी सिंहबाबू और अलीपुरद्वार जिले के मदारीहाट से जयप्रकाश टोप्पो ने शानदार जीत दर्ज की थी।

    विधानसभा सचिवालय ने नवनिर्वाचित विधायकों के जल्द शपथ ग्रहण को लेकर राज्यपाल को पत्र लिखकर अनुरोध किया था।

    राज्यपाल ने सीएम ममता से की मुलाकात

    विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान दोपहर 12.30 बजे से हुए शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मौजूद रहीं। शपथ के दौरान राज्यपाल व सीएम के बीच काफी दिनों बाद सौहार्दपूर्ण माहौल में मुलाकात भी हुईं।

    दोनों ने एक दूसरे का हाथ जोड़कर अभिवादन किया और कुशलक्षेम पूछा। दोनों के बीच अंतिम मुलाकात 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर हुई थी जब ममता राजभवन में एट होम रिसेप्शन में गई थीं। शपथ समारोह के बाद ममता और विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी सहित कई मंत्री और सत्तारूढ़ दल के विधायक राज्यपाल को छोड़ने सदन के बाहर तक आए।

    मालूम हो कि इससे पहले बंगाल में विधायकों के शपथ को लेकर राजभवन व राज्य सरकार के बीच काफी गतिरोध देखा गया था।