'ममता बनर्जी नकली हिंदू', ममता को लेकर सुवेंदु के बयान पर TMC का पलटवार; कहा- आपके पिता और भाई तो...
तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद कल्याण बनर्जी ने रविवार को भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को नकली हिंदू बताने संबंधी टिप्पणी की निंदा करते हुए सवाल किया कि क्या वह असली हिंदू हैं? मालूम हो कि विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने रविवार को ममता बनर्जी पर नकली हिंदू होने का आरोप लगाया जिसपर पलटवार करते हुए तृणमूल सांसद की यह टिप्पणी आई है।

राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद कल्याण बनर्जी ने रविवार को भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को नकली हिंदू बताने संबंधी टिप्पणी की निंदा करते हुए सवाल किया कि क्या वह असली हिंदू हैं?
'जय श्री राम का नारा लगाने वालों को हिन्दू मानती है भाजपा'
तृणमूल सांसद ने कहा कि भाजपा केवल उन लोगों को हिंदू मानती है जो जय श्री राम का नारा लगाते हैं। पत्रकारों से बात करते हुए बनर्जी ने कहा, "क्या सुवेंदु असली हिंदू हैं?"
मालूम हो कि विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने रविवार को ममता बनर्जी पर नकली हिंदू होने का आरोप लगाया, जिसपर पलटवार करते हुए तृणमूल सांसद की यह टिप्पणी आई है।
सुवेंदु ने क्या बयान दिया था?
सुवेंदु ने मुर्शिदाबाद से हिंदू परिवारों के पलायन के लिए ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि ममता बनर्जी नकली हिंदू हैं। उन्होंने दीघा में राज्य सरकार द्वारा जगन्नाथ मंदिर बनाए जाने को लेकर भी कहा कि ममता हिंदू विरोधी हैं। हिंदू लोगों को गुमराह न करें। उनकी वजह से मुर्शिदाबाद के हिंदू लोग यहां से पलायन कर रहे हैं।
तृणमूल कांग्रेस के नेता कुणाल घोष ने भी सुवेंदु की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ममता बनर्जी ब्राह्मण हिंदू समुदाय से हैं और सभी धर्मों का सम्मान करती हैं।
उन्होंने कहा कि सुवेंदु अधिकारी, उनके पिता और उनके भाई कई सालों तक ममता के साथ रहे हैं, लेकिन उन दिनों ऐसा नहीं सोचते थे। सुवेंदु अधिकारी तृणमूल से विधायक, सांसद और मंत्री थे, लेकिन उन्होंने तब इन सब के बारे में नहीं सोचा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।