Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pahalgam Attack Update: पहलगाम हमले का दोषी कौन? पाकिस्तान बोला- 'रूस और चीन मिलकर करें जांच'

    By Agency Edited By: Prince Gourh
    Updated: Sun, 27 Apr 2025 11:58 PM (IST)

    पहलगाम आतंकी हमले की जांच में पाकिस्तान रूस और चीन को शामिल करना चाहता है। यहां यह उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक प्रॉक्सी द रेसिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने पहलगाम हमले की जिम्मेदारी ली है। पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा मुझे लगता है कि रूस या चीन या यहां तक कि पश्चिमी देश भी इस संकट में बहुत ही सकारात्मक भूमिका निभा सकते हैं।

    Hero Image
    पाकिस्तान ने चीन और रूस को जांच में शामिल करने की मांग की (फाइल फोटो)

    पीटीआई, मॉस्को। पहलगाम आतंकी हमले की जांच में पाकिस्तान, रूस और चीन को शामिल करना चाहता है। यहां यह उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक प्रॉक्सी 'द रेसिस्टेंस फ्रंट' (टीआरएफ) ने पहलगाम हमले की जिम्मेदारी ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाक रक्षा मंत्री ने क्या कहा?

    रूस सरकार द्वारा संचालित आरआइए नोवोस्ती समाचार एजेंसी को हाल में दिए एक साक्षात्कार में पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा, "मुझे लगता है कि रूस या चीन या यहां तक कि पश्चिमी देश भी इस संकट में बहुत ही सकारात्मक भूमिका निभा सकते हैं और वे एक जांच दल भी गठित कर सकते हैं।"

    'अंतरराष्ट्रीय दल करे जांच'

    उन्होंने कहा,"यह काम सौंपा जाना चाहिए कि भारत या मोदी झूठ बोल रहे हैं या सच। एक अंतरराष्ट्रीय दल को यह पता लगाने देना चाहिए।" उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी अंतरराष्ट्रीय जांच कराने का प्रस्ताव रखा है।

    'ये खोखले बयान हैं'

    समाचार एजेंसी ने ख्वाजा आसिफ के हवाले से कहा, "आइए पता लगाएं कि भारत में, कश्मीर में इस घटना का दोषी और अपराधी कौन है, बात या खोखले बयानों का कोई प्रभाव नहीं होता। कुछ सुबूत तो होने ही चाहिए कि पाकिस्तान इसमें शामिल है या इन लोगों को पाकिस्तान का समर्थन प्राप्त था। ये सिर्फ बयान हैं, खोखले बयान और कुछ नहीं।"

    'तुम ISIS की तरह काम करते हो...', ओवैसी की पाकिस्तान को खरी-खरी; कहा- 'हम चुप बैठने वालों में से नहीं'