महुआ मोइत्रा पर बंगाल सरकार के स्टीकर वाली गाड़ी इस्तेमाल करने का आरोप, BJP ने चुनाव आयोग में दर्ज कराई शिकायत
Lok Sabha Election 2024 भाजपा ने बंगाल की कृष्णानगर लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी महुआ मोइत्रा पर राज्य सरकार का स्टीकर लगी गाड़ी का इस्तेमाल कर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। पार्टी की ओर से इस बाबत राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय में ईमेल के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई गई है।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। भाजपा ने बंगाल की कृष्णानगर लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी महुआ मोइत्रा पर राज्य सरकार का स्टीकर लगी गाड़ी का इस्तेमाल कर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है।
पार्टी की ओर से इस बाबत राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय में ईमेल के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई गई है।
भाजपा ने वीडियो फुटेज जमा कराया
भाजपा का आरोप है कि शुक्रवार को नदिया के जिलाधिकारी के कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद महुआ ने बंगाल सरकार का स्टीकर लगी गाड़ी का इस्तेमाल किया। वह एक बहिष्कृत सांसद हैं। न तो बंगाल सरकार में l मंत्री हैं और न ही किसी प्रशासनिक पद पर हैं, फिर उन्हें यह सुविधा क्यों प्रदान की गई? भाजपा की ओर से प्रमाण के तौर पर इसका वीडियो फुटेज भी जमा कराया गया है।
इस मामले में महुआ की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की गई है। स्थानीय तृणमूल नेतृत्व ने कहा कि इसे बेवजह तूल देने की कोशिश की जा रही है।
दरअसल, भाजपा के पास मुद्दे नहीं हैं इसलिए वह इन सब चीजों को मुद्दा बनाने की कोशिश कर रही है। कृष्णानगर की जनता भाजपा को पहले ही नकार चुकी है। मालूम हो कि भाजपा ने महुआ के विरुद्ध इस बार राजमाता अमृता राय को प्रत्याशी बनाया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।