Lok Sabha Election: उत्तर बंगाल की तीन लोकसभा सीटों से कुल 37 उम्मीदवार, इनपर प्रत्याशियों पर रहेगी खास नजर
उत्तर बंगाल की तीन लोकसभा सीटों से कुल 37 प्रत्याशी इस बार चुनावी मैदान में हैं। कूचबिहार से 14 जलपाईगुड़ी से 12 व अलीपुरद्वार से 11 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव आयोग की वेबसाइट से इसका पता चला है। कूचबिहार से प्रमुख प्रत्याशी के रूप में टीएमसी से जगदीश चंद्र बर्मा भाजपा से निशिथ प्रमाणिक कांग्रेस से पिया रॉय चौधरी हैं।
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। उत्तर बंगाल की तीन लोकसभा सीटों से कुल 37 प्रत्याशी इस बार चुनावी मैदान में हैं। कूचबिहार से 14, जलपाईगुड़ी से 12 व अलीपुरद्वार से 11 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव आयोग की वेबसाइट से इसका पता चला है।
कूचबिहार से प्रमुख प्रत्याशी के रूप में तृणमूल कांग्रेस से जगदीश चंद्र बर्मा बासुनिया, भाजपा से निशिथ प्रमाणिक, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक से नीतीश चंद्र रॉय व कांग्रेस से पिया रॉय चौधरी हैं। अलीपुरद्वार में प्रमुख प्रत्याशियों में आरएसपी की मिली ओरांव, भाजपा के मनोज तिग्गा, तृणमूल के प्रकाश चिक बराइक शामिल हैं।
पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को मतदान होंगे
इसी तरह जलपाईगुड़ी में भाजपा से डॉक्टर जयंत कुमार रॉय, माकपा से देबराज बर्मन और तृणमूल से निर्मल चंद्र रॉय चुनाव लड़ रहे हैं। इन तीनों सीटों पर पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को मतदान होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।