Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election 2024: चुनाव की तारीख के एलान के बाद एक्शन मोड में EC, बंगाल के चार जिलों में की नए डीएम की नियुक्ति

    By Agency Edited By: Sonu Gupta
    Updated: Fri, 22 Mar 2024 11:45 PM (IST)

    केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने बंगाल के चार जिलों पूर्व मेदिनीपुर पूर्व बर्धमान झाड़ग्राम और बीरभूम के जिलाधिकारी (डीएम) पद से गैर आइएएस कैडर के अधिकारियों को हटाए जाने के अगले दिन शुक्रवार को इनके स्थान पर नए जिलाधिकारियों की नियुक्ति कर दी। मालूम हो कि लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद से केंद्रीय निर्वाचन आयोग एक्शन में है।

    Hero Image
    चुनाव आयोग ने बंगाल के चार जिलों में नए डीएम की नियुक्ति की

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने बंगाल के चार जिलों पूर्व मेदिनीपुर, पूर्व बर्धमान, झाड़ग्राम और बीरभूम के जिलाधिकारी (डीएम) पद से गैर आइएएस कैडर के अधिकारियों को हटाए जाने के अगले दिन शुक्रवार को इनके स्थान पर नए जिलाधिकारियों की नियुक्ति कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन लोगों को मिली जिम्मेदारी

    पूर्व मेदिनीपुर में जयशी दासगुप्ता, पूर्व बर्धमान में राधिका अय्यर, झाड़ग्राम में मौमिता गोदारा बोस और बीरभूम में शशांक शेट्टी को नए जिलाधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। ये चारों अधिकारी भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) कैडर से हैं।

    तारीखों की घोषणा के बाद एक्शन मोड में EC

    मालूम हो कि लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद से केंद्रीय निर्वाचन आयोग एक्शन में है। हाल में राज्य के डीजीपी पद से राजीव कुमार को हटाने के बाद आयोग ने गुरुवार को चार जिलों पूर्व मेदिनीपुर के डीएम तनवीर अफजल, झाड़ग्राम के डीएम सुनील अग्रवाल, पूर्व वर्तमान के डीएम विधान चंद्र राय और बीरभूम के डीएम पूर्णेंदु कुमार को पद से हटा दिया था। आयोग ने राज्य सरकार को तत्काल प्रभाव से इन चारों अधिकारियों को हटाने का आदेश दिया था।

    हटाए गए चारों जिलाधिकारी गैर आइएएस कैडर यानी पश्चिम बंगाल सिविल सेवा कैडर से हैं। आमतौर पर जिलाधिकारी पद पर आइएएस कैडर के अधिकारियों की ही नियुक्ति की जाती है। चारों जिलाधिकारियों को हटाए जाने पर राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने नाखुशी जताई थी।

    यह भी पढ़ेंः West Bengal: कोलकाता में ढही इमारत के मलबे से एक और शव बरामद, मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हुई

    comedy show banner
    comedy show banner