संहिता लागू होने के बाद बंगाल बड़े पैमाने पर नगदी बरामद, मात्र इतने दिन में 23 करोड़ 23 लाख से अधिक रुपये की शराब जब्त
चुनाव आयोग ने गुरुवार को एक मार्च से अब तक राज्य में नकदी ड्रग्स कीमती धातुओं की बरामदगी की सूची जारी की। राज्य के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अरिंदम नियोगी ने बताया कि एक मार्च से अब तक राज्य में तीन करोड़ 95 लाख 84 हजार रुपये नकद बरामद किया गया है।उन्होंने कहा कि पूरे राज्य से एक लाख 91 हजार 222 पोस्टर और बैनर हटाए गए हैं।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। चुनाव आयोग ने गुरुवार को एक मार्च से अब तक राज्य में नकदी, ड्रग्स, कीमती धातुओं की बरामदगी की सूची जारी की। राज्य के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अरिंदम नियोगी ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि एक मार्च से अब तक राज्य में तीन करोड़ 95 लाख 84 हजार रुपये नकद बरामद किया गया है।
अरिंदम ने कहा कि इस साल एक मार्च से अब तक 23 करोड़ 23 लाख 31 हजार रुपये की शराब, 11 करोड़ 12 हजार रुपये की नशीली दवाएं, 18 करोड़ 15 लाख 75 हजार रुपये की कीमती धातुएं, 32 करोड़ 52 लाख 76 हजार रुपये के उपहार मिले हैं। इसके स्त्रोत का पता नहीं चला है।
91 हजार से अधिक हटाए गए पोस्टर और बैनर
अरिंदम ने कहा कि पूरे राज्य से एक लाख 91 हजार 222 पोस्टर और बैनर हटाए गए हैं। कूचबिहार से 10,731, अलीपुरद्वार से 3,608, जलपाईगुड़ी से 5,521 अनधिकृत पोस्टर बैनर हटाए गए। आयोग ने यह भी कहा कि राज्य में अब तक केंद्रीय बलों की 150 कंपनियां आ चुकी हैं। राज्य में लाइसेंसी हथियारों की संख्या 52 हजार 157 है। इनमें 21 हजार 476 थाने में जमा हैं।
संहिता लागू होने के बाद से चल रही चेंकिंग
चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद से राज्य के अंदर और बाहर नाका चेकिंग चल रही है। सीमा पर 91 जगहों पर नाका चेकिंग चल रही है। राज्य में 576 जगहों पर नाका चेकिंग चल रही है।
पदोन्नति के लिए आयोग को अब तक 1,249 आवेदन जमा हो चुके हैं। पूर्व मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, पूर्व बद्र्धमान, बीरभूम के जिलाधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। आयोग ने चुनाव संबंधी शिकायतें प्राप्त करने के लिए सी विजिल नाम से एक ऐप लांच किया है। अगर कोई उस ऐप पर शिकायत दर्ज कराता है तो आयोग 100 मिनट के अंदर उसकी समस्या का समाधान करने का प्रयास करता है।
शिकायतों पर आयोग कर रहा कार्रवाई
अरिंदम ने कहा कि 16 मार्च से अब तक उस ऐप पर 337 शिकायतें दर्ज की गई हैं। उसमें से 267 शिकायतों पर आयोग ने कार्रवाई की। 61 शिकायतें खारिज की गई हैं।
यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Election 2024: राजनीति में उतरने की तैयारी में ये IPS अधिकारी! लोकसभा चुनाव से पहले दिया इस्तीफा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।