Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kolkata: दमदम जंक्शन स्टेशन के पास लोकल ट्रेन का डिब्बा पटरी से उतरा, कारणों की जांच कर रहे अधिकारी

    By Jagran NewsEdited By: Versha Singh
    Updated: Sat, 16 Sep 2023 01:02 PM (IST)

    कोलकाता के दमदम जंक्शन रेलवे स्टेशन के पास एक लोकल ट्रेन का डिब्बा पटरी से उतर गया जिससे सेवाएं बाधित हो गईं। उन्होंने बताया कि कल्याणी से माजेरहाट जा रही ट्रेन का डिब्बा स्टेशन से निकलते समय लाइन 5 पर पटरी से उतर गया जिससे कोई घायल नहीं हुआ। अधिकारियों ने कहा कि ट्रेन के पटरी से उतरने के कारणों की जांच की जा रही है।

    Hero Image
    दमदम जंक्शन स्टेशन के पास लोकल ट्रेन का डिब्बा पटरी से उतरा (file photo)

    कोलकाता, एजेंसी। कोलकाता के दमदम जंक्शन रेलवे स्टेशन के पास एक लोकल ट्रेन का डिब्बा पटरी से उतर गया, जिससे सेवाएं बाधित हो गईं।

    उन्होंने बताया कि कल्याणी से माजेरहाट जा रही ट्रेन का डिब्बा स्टेशन से निकलते समय लाइन 5 पर पटरी से उतर गया, जिससे कोई घायल नहीं हुआ।

    पूर्वी रेलवे के प्रवक्ता कौशिक मित्रा ने कहा कि घटना सुबह करीब 9.50 बजे हुई और सेवाएं 11.30 बजे तक बहाल कर दी गईं।

    अधिकारियों ने कहा कि पटरी से उतरने के कारण ट्रेन सेवाओं में देरी हुई। उन्होंने कहा कि पटरी से उतरने के कारणों की जांच की जा रही है।

    नोट- खबर अपडेट की जा रही है। 

    यह भी पढ़ें- दुनिया में भारतीय प्रवासियों की संख्या अधिक, खाड़ी देशों में सबसे ज्यादा इंडियन; दूसरे नंबर पर कौन?

    यह भी पढ़ें- NIA ने तमिलनाडु में कई शहरों में शुरू किया तलाशी अभियान, 2022 कार बम ब्लास्ट से जुड़ा है मामला

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें