West Bengal Panchayat Polls 2023: पश्चिम बंगाल की 73,887 सीटों पर मतदान समाप्त, चुनावी हिंसा में 15 लोगों ने गंवाई जान
WB Panchayat Elections 2023 Updates: बंगाल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए व्यापक हिंसा के बीच शनिवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ। ग्राम पंचायत, जिला परिषद व पंचायत समिति की करीब 64,000 सीटों के लिए मतदान शुरू होते ही विभिन्न जिलों से भारी हिंसा और बूथ लूटने जैसी खबरें लगातार सामने आई।

Bengal Panchayat Polls 2023: बंगाल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए व्यापक हिंसा के बीच शनिवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। ग्राम पंचायत, जिला परिषद व पंचायत समिति की करीब 64,000 सीटों के लिए मतदान शुरू होते ही विभिन्न जिलों से हिंसा और बूथ लूटने जैसी खबरें लगातार सामने आई। इस दौरान कहीं पर बैलेट बॉक्स को तालाब में फेंक दिया गया तो कहीं मतपेटियों में आग लगा दी गई। विपक्षी दलों का आरोप है कि राज्य सरकार ने केंद्रीय बलों को हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में तेनात नहीं किया।
कलकत्ता हाई कोर्ट के निर्देश पर चुनाव के लिए 822 कंपनी केंद्रीय बलों की तैनाती के बावजूद मतदान शुरू होने से पहले बीती रात से लेकर अब तक हिंसा में 15 लोगों की मौत की खबर है, जबकि दर्जनों लोग बम- गोली से जख्मी हुए हैं।
मुर्शिदाबाद-कूचबिहार में हिंसा जारी
मुर्शिदाबाद व कूचबिहार जिला, जो पिछले पंचायत चुनावों के दौरान हमेशा हिंसा का केंद्र रहा है, मतदान के पहले व इसके शुरू होने के कुछ मिनटों के भीतर ही वहां फिर से बड़े पैमाने पर हिंसा देखी गई।
West Bengal Panchayat Election 2023 Updates:
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा कि आज मैंने जो देखा वह बहुत परेशान करने वाला है। हिंसा और हत्याएं हो रही हैं। गरीबों की हत्या हो रही है। नेता वहां कैसे नहीं हैं। उनका मार्गदर्शन कौन कर रहा है। हमें गरीबी को खत्म करना होगा और ये गरीबों की हत्या करने से नहीं होगा। यह कुछ ऐसा है जो बहुत परेशान करने वाला है। यह वह नहीं है जो बंगाल चाहता है।
#WATCH | "What I have seen on the ground is very disturbing, there is violence & murder...one thing I have noticed is that it is the poor people who get killed, the killers are also poor...we should kill poverty but instead we're killing the poor...this is not what Bengal… pic.twitter.com/PTw2yyJkBf
— ANI (@ANI) July 8, 2023
बंगाल में हुई हिंसा पर कांग्रेस ने ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा है। पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा पर कांग्रेस सांसद अधीर राजन चौधरी ने कहा कि राज्य में हालात बेहद तनावपूर्ण हैं और यहां कोई कानून व्यवस्था नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि बंगाल लगातार अराजकता की स्थिति में तब्दील होता जा रहा है।
VIDEO | "Situation is very tense, there is no law and order in the state. Bengal is deteriorating into a state of anarchy," says Congress MP Adhir Rajan Chowdhury on violence during panchayat elections in West Bengal. pic.twitter.com/arv3DBC5CB
— Press Trust of India (@PTI_News) July 8, 2023
पश्चिम बंगाल में चुनावी हिंसा पर राज्यपाल सीवी आनंद ने कहा कि अधिकारियों का काम है यह सुनिश्चित करना की लोग स्वतंत्र रूप से और निडर होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। तनाव हो सकता है लेकिन इन सभी को व्यापक तरीके से देखा जाना चाहिए और उचित समय पर कार्रवाई की जानी चाहिए।
VIDEO | "It is for authorities to ensure that people exercise their franchise freely and fearlessly. There can be tensions but all these have to be looked into in a comprehensive manner and action must be taken at appropriate time," says West Bengal Governor CV Ananda Bose on… pic.twitter.com/zl7YlKEUrs
— Press Trust of India (@PTI_News) July 8, 2023
पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा पर भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि बंगाल में इतना गोला बारूद आया, अधिकतर मृत्यु गोली से हुई हैं। यह सब कौन भेजा? इसकी फंडिंग किसने की? यह देश विरोधी ताकतें हैं इसलिए इसकी जांच NIA द्वारा की जानी चाहिए।
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव में हुई हिंसा के बाद राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि जहां भी चुनाव में धांधली हुई वहां फिर से मतदान कराया जाए। अन्होंने कहा, आज लोकतंत्र पूरी तरह से खत्म हो गया है। हमारी मांग है कि जहां भी CCTV नहीं है और जहां भी चुनाव में धांधली हुई वहां फिर से मतदान कराया जाए। सुवेंदु अधिकारी ने राज्य में हिंसा के लिए राज्य चुनाव आयोग को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि आयोग के खिलाफ धारा 302 के तहत FIR दर्ज किया जाना चाहिए।
पंचायत चुनाव में हुई हिंसा पर भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल ने सीएम ममता बनर्जी और राज्य चुनाव आयोग के प्रति रोष जताया है। उन्होंने कहा, "पंचायत चुनाव के मतदान के दौरान कई लोगों की मौत हो गई है। सीएम ममता बनर्जी और राज्य चुनाव आयुक्त ने पंचायत चुनाव को मजाक बनाकर रख दिया है।"
VIDEO | "Many people have died during the panchayat polls voting. CM Mamata Banerjee and state election commissioner reduced the panchayat elections to a joke," says West Bengal BJP leader Agnimitra Paul. pic.twitter.com/BVOOCd3nPD
— Press Trust of India (@PTI_News) July 8, 2023
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव में हुई हिंसा के बाद राज्य भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। उन्होंने इस दौरान केंद्र सरकार से पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा के बाद राज्य में लोकतंत्र बहाल करने का अनुरोध किया।
West Bengal BJP President Dr Sukanta Majumdar writes to Union Home Minister Amit Shah requesting to restore democracy in the state after it witnessed violence during the Panchayat poll. pic.twitter.com/PCiXGZYYln
— ANI (@ANI) July 8, 2023
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा पर बीएसएफ ने राज्य चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। बीएसएफ ने अपने पत्र में कहा कि आयोग द्वारा संवेदनशील बूथों के संबंध में संपर्क किया गया था। हालांकि, इस संबंध में आयोग द्वारा कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई। बीएसएफ ने आगे कहा कि जिन जगहों पर राज्य पुलिस बल को तैनात किया गया वहां भी भारी हिंसक घटना हुई है। संवेदनशील इलाकों की सही सूची उपलब्ध कराई जाती तो केंद्रीय बलों की तैनाती आसान होती।
पुरुलिया एक नंबर ब्लाक का अंतर्गत गाड़ाफुसड़ा जूनियर हाई स्कूल का 16 नंबर मतदान केंद्रों में मतदान प्रक्रिया चलते वक्त अचानक एक व्यक्ति ने बैलट बॉक्स में पानी डाल दिया। घटना के समय मतदान केंद्र के बाहर एक महिला पुलिस तैनात थी। इस घटना के बाद घटनास्थल में पुलिस फोर्स आ गया और जांच के लिए सीसी कैमरा का फुटेज लेकर गया। जांच पड़ताल के बाद चुनाव आयोग ने इस मतदान केंद्र में मतदान की प्रक्रिया को स्थगित कर दिया है। गाड़ाफुसड़ा गांव का निवासी तथा तृणमूल युवा कांग्रेस का पुरुलिया जिला कमेटी का अध्यक्ष मेघदूत महतो ने बताया इस घटना के बाद तत्काल पुलिस को सूचना दे दिया गया था। और इस मतदान केंद्र में अभी मतदान का प्रक्रिया बंद है।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक ने कहा कि बंगाल में सत्ताधारी पार्टी बैलेट पर नहीं बल्कि बुलेट पर भरोसा करती है इसलिए राज्य की यह स्थिति है। उन्होंने कहा कि राज्य में बाहरी घुसपैठिए, असामाजिक तत्त्व और तृणमूल के गुंडों को ममता बनर्जी पनाह दे रही हैं।

पश्चिम बंगाल में चुनावी हिंसा में अब तक 14 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, टीएमसी ने बंगाल पंचायत चुनाव में हुई हिंसा के लिए विपक्षी दलों को जिम्मेदार ठहराया है। इस दौरान टीएमसी ने कहा कि इस हिंसा में राज्यपाल भी शामिल हैं।
बंगाल चुनाव में हिंसा को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक ने राज्य चुनाव आयोग और ममता सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से लोकतंत्र की हत्या और राज्य चुनाव आयोग का किसी एक पार्टी के लिए काम करना लोकतंत्र के सख्त खिलाफ है। उन्होंने कहा, "बंगाल में चुनाव घोषणा से लेकर नतीजे की घोषणा तक जितनी भी मृत्यु होंगी उन सभी मृत्यु की जिम्मेदारी चुनाव आयोग और वहां की सरकार की होगी।
भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि बंगाल में हो रहे पंचायत चुनाव में हिंसा का तांडव हो रहा है। अब तक एक दर्जन से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। उन्होंने सीएम ममता बनर्जी से प्रश्न पूछा कि आप इस हिंसा के तांडव को कब रोकेंगी? उन्होंने कहा, "बंगाल के ग्राम पंचायत चुनाव में हिंसा का तांडव हो रहा है। अब तक एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई है। ममता जी आप इस हिंसा के तांडव को कब रोकेंगी? भाजपा इस हिंसा की निंदा करती हैं। ममता जी आप बैलेट बॉक्स ले आईं। उन बैलेट बॉक्स को छीना, तालाब में फेंका, किसी में स्याही डाली जा रही है। ममता जी आपकी सरकार के लोकतांत्रिक प्रतिबद्धता की परीक्षा हो रही है।
#WATCH | "More than one person has been killed during West Bengal panchayat polls and many injured...BJP condemns this reckless violence in Bengal...": BJP MP Ravi Shankar Prasad pic.twitter.com/NuzZ0vVio9
— ANI (@ANI) July 8, 2023
बंगाल के ग्रामीण इलाकों की 73,887 सीटों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और 5.67 करोड़ मतदाता लगभग 2.06 लाख उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि शाम पांच बजे तक 66.28 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।
पश्चिम बंगाल के बीरभूम में पंचायत चुनाव मतदान के दौरान हिंसा हुई है। हालांकि, इस घटना पर अधिक जानकरी नहीं मिल पाई है।
VIDEO | Violence reported during panchayat election polling in West Bengal's Birbhum. More details are awaited. pic.twitter.com/1kfTyJcexz
— Press Trust of India (@PTI_News) July 8, 2023
भाजपा नेता अमित मालवीय ने दावा किया है कि पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव का अधिसूचना जारी होने से लेकर मतदान तक 37 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि वोटों की गिनती 11 तारीख को होगी और किसी भी कीमत पर ममता बनर्जी की सत्ता की लालसा को बुझाने के लिए और कितने लोगों का बलिदान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह जिस जमीन पर खड़ी हैं उस पर खून बह रहा है।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पंचायत चुनाव में हो रही हिंसा पर पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी और पार्टी के राज्य प्रभारी मंगल पांडे से बात की। उन्होंने कहा, "भाजपा राज्य में लोकतंत्र की इस मौत को नहीं होने देगी और हम इस लड़ाई को लोकतांत्रिक तरीके से निर्णायक स्तर तक ले जाएंगे।"
पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना में फुलमलंछा बसंती पोलिंग स्टेशन में एक व्यक्ति की बम धमाके में मौत हो गई, जिसपर SDPO (कैनिंग जोन) दिबाकर दास ने कहा कि हमें शक है कि उसकी मृत्यु हो गई है लेकिन उस पर कुछ भी कहने से पहले उसको अस्पताल भेजा है जहां डॉक्टर ही बताएंगे। यहां एक बम फेंका गया था जो व्यक्ति के सीधे सिर में लगा। व्यक्ति की उम्र करीब 30 साल है।
West Bengal: "One person is suspected to be dead and yet to be declared by the doctors. The bomb hit the victim's head...," says Dibakar Das, Sub-Divisional Police Officer (SDPO) on the alleged blast at Phul Malancha bolling both in South 24 Parganas pic.twitter.com/2neRRD5U9g
— ANI (@ANI) July 8, 2023
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव हिंसा पर पश्चिम बंगाल के विपक्ष के नेता और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि बंगाल में बैलेट बॉक्स ही नहीं, लोकतंत्र ही गटर में चला गया है। उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दिख रहा है की पुलिस कर्मी नाले से बैलेट बॉक्स को निकालते दिख रहे हैं।
पंचायत चुनाव में हिंसा के बीच राज्य चुनाव आयोग पर भूमिका नहीं पालन करने का आरोप लगा है। बीएसएफ के आईजी ने राज्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात की। सूत्रों का कहना है कि बीएसएफ के आईजी ने कहा कि राज्य चुनाव आयोग ने प्रोफेसनल ढंग से अपनी भूमिका का पालन नहीं किया है।
पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा को लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि इस चुनाव में मोदी और ममता दोनों एक साथ मिले हुए हैं। उन्होंने बड़े पैमाने पर चुनावी हिंसा के कारण चुनाव खारिज करने की मांग की। उन्होंने आगे कहा कि हमें पहले से अंदेशा था कि बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी और पुलिस की मिलीभगत है। इस पंचायत चुनाव में अब तक 25 से 26 लोग मारे जा चुके हैं और हजारों घायल लोग अस्पताल में भर्ती हैं।
भाजपा नेता अमित मालवीय ने पश्चिम बंगाल में हो रहे हिंसा पर राज्य सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन आमतौर पर कोई भी मतदाता और या फिर मतदान प्रतिशत को देखता है। हालांकि, जब बंगाल की बात आती है तो यह सब मौतों की संख्या, हत्याएं, बम बूथ पर कब्जा, जले हुए और चोरी हुए मतपेटियां, गोलीबारी, बर्बरतापूर्ण मतदान केंद्रों के बारे में होता है।
बंगाल के ग्रामीण इलाकों की 73,887 सीटों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। अधिकारियों ने बताया कि दोपहर तीन बजे तक 50.52 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। वहीं पंचायत चुनाव में हो रहे हिंसा में अब तक 14 लोगों की मौत होने की खबर है। हालांकि, चुनाव आयुक्त राजीव सिन्हा ने चुनावी हिंसा मात्र तीन लोगों की मौत होने की बात कही है।
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव हिंसा पर भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने टीएमसी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने राज्य चुनाव आयुक्त के रूप में राजीव सिन्हा को नियुक्त करके सबसे बड़ी गलती की है। उन्होंने कहा कि दोपहर तीन बजे तक राज्य में 15 लोगों की मौत हुई है और टीएमसी के गुंडों ने उन्हें मार डाला है। उन्होंने कहा कि इस मामले में केंद्र को हस्तक्षेप करना चाहिए और हम इस मामले में संविधान के अनुरूप कार्रवाई चाहते हैं।
#WATCH | Nandigram,WB: "...The governor made the biggest mistake by appointing Rajiva Sinja...It is 3 pm & over 15 people have died, they were killed by TMC goons...Centre should intervene with either Article 355 or 356...we want action from custodian of constitution...": West… pic.twitter.com/T07YhUsea3
— ANI (@ANI) July 8, 2023
टीएमसी के नेता कुणाल घोष ने कहा कि कांग्रेस, सीपीआई (एम) और बीजेपी चुनाव हारने के डर से टीएमसी कार्यकर्ताओं पर हमला कर रही है। बता दें, पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा में अब तक 12 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी।
बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी है। इस दौरान मुर्शिदाबाद में एक मतदान केंद्र पर बीजेपी और टीएमसी समर्थकों के बीच झड़प के बाद मतदान रोक दिया गया है।
VIDEO | West Bengal panchayat elections: Voting halted at a polling booth in Murshidabad after clashes between BJP and TMC supporters. More details are awaited. pic.twitter.com/nuOHPyJrKL
— Press Trust of India (@PTI_News) July 8, 2023
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान जारी हिंसा पर भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि राज्यपाल ने राजीव सिन्हा को नियुक्त करके सबसे बड़ी गलती की...अब तक 15 से अधिक लोग मारे गए हैं। उन्हें टीएमसी के गुंडों ने मार डाला। केंद्र को अनुच्छेद 355 या 356 में हस्तक्षेप करना चाहिए। हम संविधान के संरक्षक से कार्रवाई चाहते हैं।
#WATCH | Nandigram,WB: "...The governor made the biggest mistake by appointing Rajiva Sinja...It is 3 pm & over 15 people have died, they were killed by TMC goons...Centre should intervene with either Article 355 or 356...we want action from custodian of constitution...": West… pic.twitter.com/T07YhUsea3
— ANI (@ANI) July 8, 2023
बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी है। इसी दौरान मालदा जिले के इंग्लिश बाजार के नागहरिया इलाके में बूथ संख्या 25 और 26 पर पथराव और बम फेंके जाने की खबर है। मौके पर पुलिसकर्मी मौजूद हैं। कई लोग घायल हुए हैं।
#WATCH | West Bengal Panchayat election | Stone pelting and hurling of bombs reported at booth numbers 25 and 26 in Nagharia area of English Bazar in Malda district. Police personnel present at the spot. Injuries reported. pic.twitter.com/VyHrze28aI
— ANI (@ANI) July 8, 2023
बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने पंचायत चुनाव में जारी हिंसा को लेकर टीएमसी पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया कि टीएमसी के गुंडे खुलेआम घूम रहे हैं। लोगों का जनादेश लूट लिया गया है।
पश्चिम बंगाल में सभी दलों ने विचारधारा से ऊपर उठकर शनिवार को विभिन्न जिलों में 12 लोगों की हत्या की निंदा की। वहीं, भाजपा ने राज्य में राष्ट्रपति शासन की मांग की है।
टीएमसी का आरोप है कि कूचबिहार के हल्दीबाड़ी ब्लॉक के दीवानगंज ग्राम पंचायत में भाजपा के समर्थकों द्वारा बूथ पर कब्जा कर लिया गया और मतपेटी फेंक दी गई। टीएमसी ने कहा कि आज एक बार फिर भाजपा ने लोगों के अधिकारों पर तीखा हमला किया है। एक बार फिर, बंगाल के लोग ऐसी दमनकारी ताकत को दृढ़ता से खारिज कर देंगे और अपनी असली ताकत का दावा करेंगे, जिससे यह स्पष्ट हो जाएगा कि भाजपा वास्तव में कहां है!
Booth captured and ballot box thrown by @BJP4Bengal supporters in Dewanganj Gram Panchayat of Haldibari Block in Cooch Behar.
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) July 8, 2023
Today, yet again, the BJP has launched a scathing attack on the rights of people.
Once again, the people of Bengal will firmly reject such an oppressive… pic.twitter.com/vrbsaw17U6
बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए करीब 600 कंपनी केंद्रीय बलों एवं 1.70 लाख से ज्यादा पुलिस कर्मियों की तैनाती के बावजूद मतदान शुरू होने से पहले बीती रात से लेकर अब तक हिंसा में 12 लोगों की मौत की खबर है, जबकि दर्जनों लोग बम- गोली से जख्मी हुए हैं। इसी के साथ आठ जून को चुनाव की घोषणा के बाद से हिंसा में अब तक 32 लोग मारे जा चुके हैं।
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव में जारी हिंसा पर यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि टीएमसी केवल हिंसा की मदद से चुनाव लड़ती और जीतती है। यह लोकतंत्र पर एक धब्बा है।
VIDEO | "TMC only contests and wins elections with the help of violence and this is a blot on democracy," says UP Transport Minister Dayashankar Singh on panchayat poll violence in West Bengal. pic.twitter.com/Sl7O30yvz9
— Press Trust of India (@PTI_News) July 8, 2023
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ऐसी क्या मजबूरी है कि बंगाल में किसी भी चुनाव में हत्या, आगज़नी, अराजकता के बिना उनका मन नहीं मानता?
ममता बनर्जी जी की ऐसी क्या मजबूरी है कि बंगाल में किसी भी चुनाव में हत्या, आगज़नी, अराजकता के बिना उनका मन नहीं मानता? pic.twitter.com/BYZN4j5Oi3
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) July 8, 2023
बंगाल पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी है। हुगली में धमसा के लोगों ने एक मतदान केंद्र पर कथित तौर पर टीएमसी और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई के बाद दो मतपेटियां तालाब में फेंक दीं। लोगों का आरोप है कि केंद्र पर केंद्रीय बलों की तैनाती नहीं की गयी थी.
#WATCH | West Bengal panchayat election | Residents of Dhamsa in Hooghly throw two ballot boxes in a pond allegedly after scuffle between TMC and BJP workers at a polling booth. The residents allege that Central forces were not deployed at the centre. pic.twitter.com/VIQ2FPhUfw
— ANI (@ANI) July 8, 2023
बंगाल के ग्रामीण इलाकों की 73,887 सीटों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और 5.67 करोड़ मतदाता लगभग 2.06 लाख उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि दोपहर एक बजे तक 36.66 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
पश्चिम बंगाल में चुनाव संबंधी हिंसा में आधी रात से अब तक 11 लोग मारे गए हैं। इनमें छह टीएमसी सदस्यों के साथ भाजपा, सीपीआई (एम), कांग्रेस और आईएसएफ के एक-एक कार्यकर्ता और एक अन्य व्यक्ति शामिल थे. जिनकी राजनीतिक पहचान ज्ञात नहीं हो सकी है। हिंसक झड़पों में कई लोगों के घायल होने के अलावा, राज्य के कई हिस्सों में मतपेटियां नष्ट कर दी गईं।
बंगाल में पंचायत चुनाव पर जारी हिंसा पर माकपा नेता एमडी सलीम ने कहा, “यह केंद्रीय बल और राज्य बल पुलिस के साथ-साथ समन्वय विभाग और गृह मंत्रालय के बीच की गड़बड़ी है। आखिरकार लोगों को भेड़ियों के सामने फेंक दिया गया है।
VIDEO | “It (violence during West Bengal panchayat elections) is a goof up between the central force and the state force police, as well as between the coordinating department and the Home Ministry. Ultimately the people have been thrown to the wolves,” says CPI(M) leader MD… pic.twitter.com/agy7IyQbsM
— Press Trust of India (@PTI_News) July 8, 2023
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए मतदान के दौरान हिंसा की घटनाओं के बीच भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कोलकाता में राज्य चुनाव आयोग कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। हिंसा में अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है।
#WATCH | Amid incidents of violence during voting for the Panchayat election across the state, workers of West Bengal BJP protest outside the State Election Commission office in Kolkata. pic.twitter.com/xHcfOOWn54
— ANI (@ANI) July 8, 2023
उत्तर 24 परगना के बैरकपुर में टीएमसी के गुंडों ने खुलेआम बंदूक लहराई और एक स्वतंत्र उम्मीदवार को धमकी दी। सुबह से लेकर अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है और कोई नहीं जानता कि दिन भर में और कितने लोग मरेंगे. इस रक्तपात के लिए राज्य चुनाव आयोग और ममता बनर्जी जिम्मेदार हैं। उन्होंने सीएपीएफ तैनात नहीं किया... यह बात भाजपा आइटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कही।
TMC goons openly brandish gun and threaten an independent candidate in Barrackpore, North 24 Parganas.
— Amit Malviya (@amitmalviya) July 8, 2023
9 people have died since morning and no one knows how many more will die through the day. SEC and Mamata Banerjee are responsible for this bloodshed. They didn’t deploy CAPF… pic.twitter.com/t5XjDl6c1c
बंगाल पंचायत चुनाव के लिए मतदान जा रही है। इस दौरान दिनहाटा के इंद्रेश्वर प्राथमिक विद्यालय में मतपेटी में पानी फेंक दिया गया, जिससे बाद मतदान स्थगित कर दिया गया।
#WATCH | West Bengal panchayat election | Voting suspended at Indreshwar primary school in Dinhata after water was thrown into the ballot box here. pic.twitter.com/1CKYjmsgoH
— ANI (@ANI) July 8, 2023
बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने राज्यपाल सीवी आनंद बोस के सड़क पर उतरकर मतदान की स्थिति का जायजा लेने की कदम की प्रशंसा की। इसके साथ ही उन्होंने राज्य चुनाव आयोग की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि वह अपनी भूमिका का सही तरीके से पालन नहीं कर रहा है।
बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हो रही भारी हिंसा पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि राज्य सरकार और राज्य चुनाव आयोग ने केंद्रीय बलों को पूरी तरह से गुमराह किया है। जिन मतदान केंद्रों पर केंद्रीय बलों की तैनाती की जरूरत थी, वहां उन्हें नहीं भेजा गया, बल्कि उन बूथों पर लगाया गया, जहां अशांति व गड़बड़ी की आशंका नहीं थी। पंचायत चुनाव के नाम पर मजाक किया जा रहा है।
मजूमदार ने आगे कहा कि केंद्रीय बलों की तैनाती को लेकर कलकत्ता हाई कोर्ट ने जो निर्देश दिया था, उसका उल्लंघन हुआ है। भाजपा इसके खिलाफ अदालत जाएगी।
नंदीग्राम में महिला मतदाताओं ने हाथों में जहर की बोतलें लेकर एक पुलिस अधिकारी का घेराव किया। उन्होंने मांग की कि इलाके में केंद्रीय बल तैनात किया जाए।
बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने उत्तर 24 परगना जिले के विभिन्न इलाकों का दौरा किया और हिंसा में घायल हुए लोगों से मुलाकात की और मतदाताओं से बातचीत की। उन्होंने बताया कि कूचबिहार जिले के फलीमारी ग्राम पंचायत में भाजपा के पोलिंग एजेंट माधब विश्वास की कथित तौर पर हत्या कर दी गई।
बंगाल के ग्रामीण इलाकों की 73,887 सीटों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और 5.67 करोड़ लोगों ने लगभग 2.06 लाख उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला किया। सुबह 11 बजे तक 22.6 फीसदी मतदान हुआ।
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी है। इस दौरान आधी रात से हुई हिंसा में नौ लोगों की मौत हो गई। मारे गए लोगों में टीएमसी के पांच सदस्य, भाजपा, सीपीआई (एम) और कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता और एक निर्दलीय उम्मीदवार के समर्थक शामिल थे।
भाजपा नेता बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हो रही हिंसा को लेकर टीएमसी सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव नहीं मौत है। अधिकारी ने कहा, "पूरे राज्य में हिंसा की आग लगी हुई है। केंद्रीय बलों को तैनात नहीं किया गया है। सीसीटीवी काम नहीं कर रहे हैं। यह मतदान नहीं बल्कि लूट है...यह टीएमसी के गुंडों और पुलिस की मिलीभगत है। इसीलिए इतनी हत्याएं हो रही हैं।”
#WATCH | West Bengal panchayat election | West Bengal LoP and BJP leader Suvendu Adhikari says, "This is not an election, this is death. There is a fire of violence across the state. Central forces have not been deployed. CCTVs are not operating. This is not voting but… pic.twitter.com/7XOAiG4V1S
— ANI (@ANI) July 8, 2023
बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी है। विपक्ष के नेता और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
#WATCH | West Bengal LoP and BJP leader Suvendu Adhikari cast his vote for the panchayat election at a polling booth in Nandigarm. pic.twitter.com/AOutdDUZHs
— ANI (@ANI) July 8, 2023
पंचायत चुनाव के बीच कोलकाता में बीएसएफ के आईजी एस.सी. बुडाकोटी चुनाव आयुक्त से मिलने के लिए पश्चिम बंगाल राज्य चुनाव आयोग पहुंचे।
#WATCH | Kolkata | BSF IG S.C. Budakoti arrives at the West Bengal State Election Commission to meet the Election Commissioner. pic.twitter.com/sVSGmWcu3s
— ANI (@ANI) July 8, 2023

बंगाल पंचायत चुनाव में मतदान जारी है। इस दौरान हिंसा की खबरें भी सामने आ रही है। ताजा मामला कूचबिहार का है, जहां पंचायत चुनाव के दौरान मतपेटियों में आग लगा दी गई।
बंगाल में जारी हिंसा के बीच भाजपा नेता अमित मालवीय ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बंगाल में चुनाव व लोकतंत्र को मजाक बना दिया गया है।
मालदा जिले में भी सुबह कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की खबर है। इसी तरह हुगली, हावड़ा व पूर्व मेदिनीपुर जिले में भी छिटपुट हिंसा की लगातार खबरें आ रही है। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस व विपक्षी भाजपा, माकपा व कांग्रेस की ओर से एक दूसरे पर हमले के आरोप लगाए गए हैं। वोटों की गिनती 11 जुलाई को होगी।
बंगाल में कलकत्ता हाई कोर्ट के निर्देश पर चुनाव के लिए 822 कंपनी केंद्रीय बलों एवं 1.70 लाख से ज्यादा पुलिस कर्मियों की तैनाती के बावजूद मतदान शुरू होने से पहले बीती रात से लेकर अब तक हिंसा में आठ लोगों की मौत की खबर है, जबकि दर्जनों लोग बम- गोली से जख्मी हुए हैं। इसी के साथ आठ जून को चुनाव की घोषणा के बाद से अब तक हिंसा में 28 लोग मारे जा चुके हैं।
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस मतदान के दिन ग्राउंड जीरो पर हैं। चुनावी हिंसा के बीच राज्यपाल विभिन्न इलाकों में घूम रहे हैं। शनिवार को मतदान शुरू होने के तुरंत बाद राज्यपाल राजभवन से निकल गये। सुबह बैरकपुर पहुंचते ही राज्यपाल के काफिले को ग्रामीणों ने घेर लिया। राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कार का दरवाजा खोला और सभी शिकायतें सुनीं। लोगों ने कहा कि चुनाव के नाम पर प्रहसन चल रहा है।
उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर 2 ब्लॉक के बासुदेबपुर ग्राम पंचायत क्षेत्र में कल्याणी एक्सप्रेसवे पर राज्यपाल के काफिले को देखने के लिए ग्रामीण दौड़ पड़े। उन्होंने राज्यपाल से कहा, ”आप अपनी आंखों से देख लें कि यह वोट के नाम पर एक तमाशा है।”
उत्तर 24 परगना में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा, मैं सुबह से ही मैदान में हूं... लोगों ने मुझसे अनुरोध किया, रास्ते में मेरा काफिला रोका। उन्होंने मुझे अपने आसपास हो रही हत्याओं के बारे में बताया, गुंडों द्वारा उन्हें मतदान केंद्रों पर नहीं जाने देने के बारे में बताया... इससे हम सभी को चिंता होनी चाहिए। यह लोकतंत्र के लिए सबसे पवित्र दिन है...चुनाव गोलियों से नहीं बल्कि मतपत्रों से होना चाहिए।
#WATCH | North 24 Parganas | West Bengal Governor CV Ananda Bose says, "I have been in the field right from the morning...People requested me, stopped my motorcade on the way. They told me about the murders happening around them, told me about the goons not allowing them to go to… pic.twitter.com/HHokbsgiAg
— ANI (@ANI) July 8, 2023
टीएमसी ने ट्वीट कर कहा है, "पूर्व मेदिनीपुर के कांथी में बरोज ग्राम पंचायत उम्मीदवार उत्पल जाना पर भाजपा के गुंडों का हिंसक हमला हमारे लोकतंत्र पर एक अपमानजनक हमला है। निर्दोषों की सुरक्षा के लिए तैनात केंद्रीय बल केवल दर्शक बने हुए हैं और बेशर्मी से अपने कर्तव्य में विफल हो रहे हैं। हम इस बर्बर कृत्य की कड़ी निंदा करते हैं और अपने बहादुर कार्यकर्ता के लिए न्याय की मांग करते हैं!
दक्षिण कूचबिहार के भाजपा विधायक निखिल रंजन डे ने कहा कि हमारे पार्टी कार्यकर्ता महादेव विश्वास, जो एक पोलिंग एजेंट थे, को टीएमसी के गुंडों ने सुबह-सुबह मार डाला। हम उन्हें हाईकोर्ट में देखेंगे। हम राजीव सिन्हा (राज्य चुनाव आयुक्त) को नहीं छोड़ेंगे..."
#WATCH | Nikhil Ranjan Dey, BJP MLA, South Coochbehar, says, "...Our party worker Mahadeb Biswas who was a polling agent was killed early morning by TMC goons...we will see them in High Court, we won't spare Rajiva Sinha (State Election Commissioner)..." pic.twitter.com/zhLiUpuxzd
— ANI (@ANI) July 8, 2023
कूचबिहार के फलीमारी ग्राम पंचायत में एक मतदान केंद्र पर गुंडों के हमले में भाजपा उम्मीदवार के पोलिंग एजेंट माधव विश्वास की मौत हो गई। घायल होने के बाद उम्मीदवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया और बूथ पर मतदान रोक दिया गया।
उम्मीदवार माया बर्मन ने कहा कि टीएमसी के गुंडों ने मेरे एजेंट पर बम फेंका और उसे मार डाला। उन्होंने मुझ पर भी हमला किया।
West Bengal #PanchayatElection | Madhav Vishwas, the polling agent of a BJP candidate (in picture) killed in an attack by hooligans, on a polling booth in Falimari gram panchayat of Cooch Behar. The candidate is admitted to a hospital after sustaining injuries, voting suspended… pic.twitter.com/E947kWmmVj
— ANI (@ANI) July 8, 2023
पश्चिम बंगाल के बारासात में पंचायत चुनाव के दौरान बूथ को नष्ट कर दिया गया। वहीं, मतपेटियां चोरी हो गई हैं।
भाजपा ने आरोप लगाया है कि कूचबिहार में पार्टी के पोलिंग एजेंट माधब विश्वास की फलीमारी गांव में टीएमसी बदमाशों ने बेरहमी से हत्या कर दी। बंगाल में शांतिपूर्ण मतदान का सपना टूट गया। यह चुनाव नहीं, हिंसा का जघन्य कृत्य है! न्याय की जीत होनी चाहिए।
बंगाल भाजपा ने ट्वीट कर चुनाव आयोग और राज्य सरकार पर निशाना साधा है। भाजपा ने कहा- पश्चिम बंगाल से चौंकाने वाला खुलासा! एक पुलिस अधिकारी और पीठासीन अधिकारी वोट लूटने की घटना को याद करते हुए लोकतंत्र की बिगड़ती स्थिति पर प्रकाश डालते हैं। अराजकता व्याप्त है, क्योंकि टीएमसी और चुनाव आयोग की कार्रवाइयां चिंताएं बढ़ाती हैं। बंगाल बेहतर का हकदार है!
Startling revelations from West Bengal! A police officer and presiding officer recount the incident of vote looting, shedding light on the deteriorating state of democracy.
— BJP Bengal (@BJP4Bengal) July 8, 2023
Lawlessness prevails as TMC and Election Commission's actions raise concerns. Bengal deserves better! pic.twitter.com/JA0ygsqabv
भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने कहा कि केंद्रीय बल यहां आए, लेकिन उन्हें बूथों पर नहीं भेजा गया... अब तक चार लोग मारे गए हैं। एक तो टीएमसी के अंदर ही लड़ाई है, दूसरा- टीएमसी भाजपा और अन्य पार्टियों पर हमला कर रही है। ऐसा लगता है कि यह चुनाव के नाम पर एक तमाशा है...हम इसे लोगों के लिए चुनाव नहीं कह सकते।
#WATCH | West Bengal #PanchayatElection | BJP leader Rahul Sinha says, "When Election Commission and Govt collude and take a decision that the ruling TMC loot the election, then what is happening now will happen. Central forces came here but they were not sent to booths...Four… pic.twitter.com/ALOXvOWpqj
— ANI (@ANI) July 8, 2023
बंगाल पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी है। सुबह 9 बजे तक 7.50 फीसदी मतदान हुआ है। इस दौरान कई हिस्सों से हिंसा और झड़प की खबरें सामने आ रही हैं।
बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी है। इस बीच कूचबिहार के गीतलदाहा-2 ग्राम पंचायत में तृणमूल कांग्रेस ने बीएसएफ पर मतदाताओं को धमकी देने का आरोप लगाया है। आरोप है कि बीएसएफ के जवानों ने मतदान प्रक्रिया में बाधा डालने की कोशिश की, जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने उन्हें खदेड़ दिया।
बंगाल पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी है। इस बीच कूचबिहार में उपद्रवियों ने मतदान केंद्र में तोड़फोड़ की और मतपत्र लूट लिए गए। इसके बाद उन्होंने मतदान केंद्र में आग लगा दी।
मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में कांग्रेस और तृणमूल के बीच झड़प में सत्ताधारी पार्टी के कार्यकर्ता बाबर अली की मौत हो गई। हिंसा के बाद इलाके में भारी तनाव है। गोली लगने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता अस्पताल में भर्ती है।
दक्षिण 24 परगना के भांगड़ इलाके में आरोप लगा है कि आइएसएफ का उम्मीदवार अपने बैग में बम लेकर जा रहा था और इसे ही लेकर आईएसएफ और तृणमूल समर्थकों के बीच झड़प हो गई।
बंगाल में पंचायतों के लिए मतदान शुरू होते ही जगह-जगह से हिंसा और बूथ लूट की खबरें आने लगी हैं। कूचबिहार में 1 नंबर प्रखंड के फलीमारी में भाजपा के पोलिंग एजेंट की पीटकर हत्या कर दी गई है। दिनहाटा के बड़भीटा में तृणमूल समर्थक बदमाशों ने प्राइमरी स्कूल में आग लगा दी। मारपीट के बाद मतदान कराने पहुंची टीम भाग गई।
बंगाल पंचायत चुनाव में हिंसा का सिलसिला जारी है। बीती रात से लेकर अब तक सात लोगों की मौत होने की खबर है। वहीं एक दर्जन से अधिक लोग बम-गोली से जख्मी हुए हैं। कहीं एक घंटे में ही मतदान संपन्न हो गया है तो कहीं बैलेट पेपर और बाक्स नाले में मिला है।
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी है। इस दौरान हिंसा होने की भी घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा मामला मानिकचक का है, जहां सुबह कांग्रेस और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई।
VIDEO | West Bengal panchayat elections: Clashes broke out between Congress and TMC workers in Manikchak earlier today. pic.twitter.com/corL53p7az
— Press Trust of India (@PTI_News) July 8, 2023
उत्तर 24 परगना जिले के पीरगाछा में एक निर्दलीय उम्मीदवार के बूथ एजेंट अब्दुल्ला की हत्या कर दी गई। ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की और आरोप लगाया कि हत्या के पीछे टीएमसी उम्मीदवार मुन्ना बीबी के पति का हाथ है। मौके पर पुलिस के जवान मौजूद हैं।
#WATCH | West Bengal #PanchayatElection | Abdullah, the booth agent of an independent candidate killed in Pirgachha of North 24 Parganas district. Villagers stage a protest and demand the arrest of the accused and allege that the husband of TMC candidate Munna Bibi is behind the… pic.twitter.com/XHu1Rcpv6j
— ANI (@ANI) July 8, 2023
टीएमसी ने आरोप लगाया है कि झारग्राम से उसके पंचायत उम्मीदवारों में से एक श्यामली सबर पर कल रात माकपा उपद्रवियों द्वारा हमला किया गया और जान से मारने की धमकी दी गई। केंद्रीय बल उसे ऐसी गुंडागर्दी से बचाने में विफल रहे। यह न केवल उनकी अक्षमता साबित करता है, बल्कि चुनाव के दौरान शांति बनाए रखने के भाजपा, कांग्रेस और माकपा के खोखले दावों को भी उजागर करता है।
HARASSED, HELD AT GUNPOINT, THREATENED!
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) July 8, 2023
One of our Panchayat candidates from Jhargram, Shyamali Sabar, was ASSAULTED and given DEATH THREATS by @CPIM_WESTBENGAL miscreants last night.
The Central Forces FAILED to protect her from such HOOLIGANISM.
This not only proves their… pic.twitter.com/OMygowJCie
टीएमसी नेता शशि पंजा ने कहा कि भाजपा, माकपा और कांग्रेस ने पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग की। इस बीच, विभिन्न स्थानों पर हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया, उन्हें घायल किया गया और मार दिया गया। शांति के तथाकथित संरक्षक लोगों के अधिकारों की रक्षा करने में कैसे लड़खड़ा गए।
.@BJP4Bengal, @CPIM_WESTBENGAL and @INCWestBengal demanded the deployment of the Central Forces in order to conduct the Panchayat Elections peacefully.
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) July 8, 2023
Meanwhile, our party workers at different places have been ATTACKED, WOUNDED, & KILLED.
Our leader @DrShashiPanja points out… pic.twitter.com/4IBpv9qrp3
मुर्शिदाबाद के मणिंद्रनगर ग्राम पंचायत कार्यालय में वोटिंग जारी है। पुरुषों के साथ महिलाएं भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए लाइन में खड़ी हुई हैं। कुल 63,229 ग्राम पंचायत सीटों के साथ 9,730 पंचायत समिति और 928 जिला परिषद की सीटों पर चुनाव हो रहा है।
#WATCH मुर्शिदाबाद: पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के लिए मतदान शुरू हुआ। वीडियो मुर्शिदाबाद के मणिंद्रनगर ग्राम पंचायत कार्यालय से है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 8, 2023
कुल 63,229 ग्राम पंचायत सीटों पर मतदान हो रहा है। 9,730 पंचायत समिति सीटों और 928 ज़िला परिषद सीटों पर चुनाव हो रहा है। pic.twitter.com/Yq35Qp10FU
बंगाल पंचायत चुनाव के लिए आज मतदान जारी है। इस चुनाव में पांच करोड़ 67 लाख 21 हजार 234 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस चुनाव को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए लिटमस टेस्ट के रूप में देखा जा रहा है।
टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा कि माकपा, कांग्रेस और भाजपा हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं को परेशान करने और हिंसा फैलाने के लिए एक-दूसरे के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। रेजीनगर, तुफानगंज और खारग्राम में हमारी पार्टी के तीन कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई है और डोमकोल में दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
घोष ने कहा कि नंदीग्राम के भेकुटिया में उपद्रवियों ने हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हमला करने और अराजकता फैलाने की कोशिश की। हम पूछते है कि चुनाव के दौरान लोगों की सुरक्षा के लिए तैनात किए गए केंद्रीय बल शांति बनाए रखने में क्यों विफल हो रहे हैं?
.@BJP4Bengal, @CPIM_WESTBENGAL and @INCWestBengal are working hand in glove with each other to HARASS our party workers and spread VIOLENCE.
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) July 8, 2023
Three of our party workers have been murdered in Rejinagar, Tufanganj, and Khargram, and two have been gravely wounded in Domkol.
In… pic.twitter.com/Dp9NjR6E33
बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी है। लोगों में भी मतदान को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। दक्षिण 24 परगना जिले से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें लोग मतदान केंद्र के बाहर बारिश में खड़े हैं। लोगों की लंबी कतार देखने को मिल रही है।
#WATCH पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी है। वीडियो दक्षिण 24 परगना ज़िले के बसंती में एक मतदान केंद्र की है जहां बारिश के दौरान लोग मतदान करने के लिए कतार में खड़े दिख रहे हैं। pic.twitter.com/LtHyEEjOD8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 8, 2023
पंचायत चुनाव में फिर हिंसा की बात सामने आई है। मुर्शिदाबाद के खारग्राम में 52 साल के टीएमसी कार्यकर्ता सतेशुद्दीन शेख की हत्या कर दी गई है। उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल लाया गया है।
वहीं, खारग्राम में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता फूलचंद की हत्या कर दी गई थी और राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कल यहां उनके परिवार से मुलाकात की।
टीएमसी ने केंद्रीय बलों की तैनाती पर सवाल उठाए हैं। पार्टी ने आरोप लगाया कि रेजीनगर, तुफानगंज और खारग्राम में हमारी पार्टी के तीन कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई है और डोमकोल में दो लोग गोली लगने से घायल हो गए हैं। पार्टी ने कहा कि भाजपा केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग कर रही थी, जब केंद्रीय बलों की सबसे ज्यादा जरूरत है तो वे कहां हैं?
पूर्व मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम ब्लॉक 1 के निवासियों ने चुनाव का बहिष्कार करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि जब तक महम्मदपुर नंबर 2 क्षेत्र में बूथ संख्या 67 और 68 पर केंद्रीय बलों की तैनाती नहीं की जाती, वे चुनाव में हिस्सा नहीं लेंगे।
#WATCH | West Bengal #PanchayatElection | Residents of Nandigram Block 1 of Purba Medinipur district say that they are boycotting the election until Central forces are deployed at booth numbers 67 & 68 in Mahammadpur No. 2 area.
— ANI (@ANI) July 8, 2023
A voter, Govind says, "There is no Central force… pic.twitter.com/biiw5CEdrI
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के मतदान जारी है। इस बीच उत्तर 24 परगना के बासुदेबपुर में एक मतदान केंद्र पर जाते समय राज्यपाल सीवी आनंद बोस को कुछ सीपीआई (एम) उम्मीदवारों ने रोक लिया और उन्हें अपनी समस्या बताई। राज्यपाल ने भी उनकी समस्याओं को ध्यान से सुना।
#WATCH | West Bengal Panchayat election | On his way to a polling booth in Basudebpur of North 24 Parganas, Governor CV Ananda Bose stopped by a few CPI(M) candidates as they share their various issues with him.
— ANI (@ANI) July 8, 2023
Governor stops and listens to them. pic.twitter.com/B7o4fwTWKC
पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम में पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी है। वीडियो नंदनायकबर प्राइमरी हाई स्कूल से है। आज कुल 63,229 ग्राम पंचायत सीटों 9,730 पंचायत समिति सीटों और 928 ज़िला परिषद सीटों पर चुनाव हो रहा है।
#WATCH पश्चिम बंगाल: पूर्व मेदिनीपुर ज़िले के नंदीग्राम में पंचायत चुनाव के लिए मतदान हो रहे हैं। वीडियो नंदनायकबर प्राइमरी हाई स्कूल से है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 8, 2023
कुल 63,229 ग्राम पंचायत सीटों के साथ 9,730 पंचायत समिति सीटों और 928 ज़िला परिषद सीटों पर चुनाव हो रहा है।… pic.twitter.com/Rfo2LE8vyJ
कूच बिहार के सीताई में पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी है। इसी बीच अज्ञात उपद्रवियों ने कथित तौर पर 6/130 बूथ, बरविटा प्राइमरी स्कूल में तोड़फोड़ की है।
#WATCH सीताई, कूच बिहार: पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गए हैं। अज्ञात उपद्रवियों ने कथित तौर पर 6/130 बूथ, बरविटा प्राइमरी स्कूल में तोड़फोड़ की। pic.twitter.com/aQKg7HHlT7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 8, 2023
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के लिए मतदान से पहले मालदा जिले में एक मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की भीड़ एकत्रित हुई।
#WATCH | Voters queue up outside a polling booth in Malda district ahead of voting for West Bengal Panchayat elections.
— ANI (@ANI) July 8, 2023
Voting for Panchayat elections will begin at 7am. pic.twitter.com/hlx1xskML4
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के मतदान से पहले तैयारियां की जा रही हैं। वीडियो नंदनायकबर प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र संख्या 50 से है। मतदान 7 बजे से शुरू होगा।
#WATCH नंदीग्राम: पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के मतदान से पहले तैयारियां की जा रही हैं। वीडियो नंदनायकबर प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र संख्या 50 से है। मतदान 7 बजे से शुरू होगा। pic.twitter.com/RAbP6wiAjB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 8, 2023
बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए मतदान आज है। हिंसा को देखते हुए एक लाख 35 हजार जवानों की तैनाती की गई है। चुनाव की घोषणा के बाद 30 दिन की हिंसा में अब तक 19 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।