Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kolkata News: कोलकाता के चिंग्ड़ीघाटा में पिकअप व कैब की टक्कर में सात लोग घायल

    By Jagran NewsEdited By: Babli Kumari
    Updated: Mon, 12 Dec 2022 11:53 AM (IST)

    Kolkata News प्रगति मैदान थाने इलाके के चिंग्ड़ीघाटा इलाके में सड़क दुर्घटना में सात लोग घायल हो गए। स्थानीय सूत्रों ने बताया कि सोमवार सबह पिकअप वैन और कैब में आमने-सामने टक्कर हो गई है। पिछले तीन दिनों में इस मोड़ पर चार दुर्घटनाएं घट चुकी हैं।

    Hero Image
    कोलकाता के चिंग्ड़ीघाटा में पिकअप व कैब की टक्कर में सात लोग घायल

    कोलकाता, राज्य ब्यूरो। महानगर के ईस्टर्न मेट्रोपालिटन बाईपास में सोमवार सुबह सड़क दुर्घटना में सात लोग घायल हो गए। प्रगति मैदान थाने इलाके के 'चिंग्ड़ीघाटा' इलाके में पिकअप और कैब की टक्कर में यह दुर्घटना घटी। सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर आरोप लगाया है कि ईएम बाईपास रोड पर एक भी बंपर नहीं है। इसके साथ ही बाईपास होने के नाते गाड़ियां बेलगाम दौड़ती हैं। जल्द से जल्द पुलिस इस पर कोई कदम उठाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले तीन दिनों में घट चुकी हैं चार दुर्घटनाएं 

    स्थानीय सूत्रों ने बताया कि सोमवार सबह पिकअप वैन और कैब में आमने-सामने टक्कर हुई है। सुबह करीब साढ़े पांच बजे एप कैब से कुछ लोग प्रगति मैदान थाना क्षेत्र के पगलाडांगा कैनल साउथ रोड पर ईएम बाइपास होते हुए बेलियाघाटा की ओर जा रहे थे। पिकअप वैन की आमने-सामने टक्कर हो गई। राहगीरों और कार चालकों समेत कुल सात लोग घायल हो गए। उन्हें एनआरएस अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है कि हादसा कैसे हुआ। प्रगति मैदान पुलिस जांच कर रही है। दरअसल पार्क सर्कस, मां फ्लाईओवर के बाद अब चिग्ड़ीघाटा मोड़ हादसों का जोन बन गया है। पिछले तीन दिनों में इस मोड़ पर चार दुर्घटनाएं घट चुकी हैं।

    स्थानीय लोग लगातार दुर्घटनाओं को लेकर परेशान

    स्थानीय लोग चिंग्ड़ीघाटा में हो रही लगातार दुर्घटनाओं को लेकर परेशान हैं। इस घटना को लेकर उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। लोगों का कहना है कि यह कोलकाता के बड़े रास्तों में से एक है। ट्रैफिक सिग्नल होने के बाद भी लगातार दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक प्रशासन बेलगान चालकों पर कड़ा नहीं होगा, तब तक यहां दुर्घटनाए घटती रहेंगी।

    बता दें कि चार दिन पहले चिंग्ड़ीघाटा में अनियंत्रित कार की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। इसके अलवा नौ लोग घायल हुए थे। ऐसे में शहर की ट्रैफिक कंट्रोल व्यवस्था और नागरिक जागरुकता पर सवाल उठ रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- बंगाल में प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा कर रहीं आशा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं पर हमले

    यह भी पढ़ें- क्रिकेटर से नेता बने मनोज तिवारी ने BJP पर कसा तंज, बोले- 'झुकेगा नहीं...'