Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोलकाता मेट्रो रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी खुशखबरी, स्मार्ट कार्ड की ऑनलाइन रिचार्ज सेवा शुरू

    By Vijay KumarEdited By:
    Updated: Tue, 30 Jun 2020 07:30 PM (IST)

    अब कोलकाता में मेट्रो ट्रेन की यात्रा करने वाले यात्रियों को अपने स्मार्ट कार्ड के रिचार्ज के लिए स्टेशन में टिकट काउंटर पर लाइन में नहीं लगना पड़ेगा।

    कोलकाता मेट्रो रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी खुशखबरी, स्मार्ट कार्ड की ऑनलाइन रिचार्ज सेवा शुरू

    राज्य ब्यूरो, कोलकाताः अब कोलकाता में मेट्रो ट्रेन की यात्रा करने वाले यात्रियों को अपने स्मार्ट कार्ड के रिचार्ज के लिए स्टेशन में टिकट काउंटर पर लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। आप घर बैठे ही अॉनलाइन अपने मेट्रो स्मार्ट कार्ड को रिचार्ज कर सकेंगे। मेट्रो रेलवे ने अपने यात्रियों के लिए ऑनलाइन स्मार्ट कार्ड रिचार्ज करने की एक बहुत ही आसान सुविधा शुरू की है। मेट्रो रेलवे के महाप्रबंधक मनोज जोशी ने मंगलवार को कोलकाता के मेट्रो भवन में इस सेवा की शुरुआत की। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए मेट्रो स्मार्ट कार्ड उपयोगकर्ताओं को मेट्रो रेलवे कोलकाता की वेबसाइट “एमटीपी डॉट इंडियनरेलवे डॉट जीओबी डॉट इन” पर जाना होगा और “ऑन-लाइन रिचार्ज” विकल्प पर क्लिक करना होगा, इसके बाद मेनू- संचालित सुविधा यात्रियों को भुगतान विकल्प के लिए मार्गदर्शन करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्रियों को अपने स्मार्ट कार्ड को रिचार्ज करने के लिए कोई लेनदेन शुल्क नहीं देना पड़ेगा। हालांकि, उन्हें पहले की तरह अपने स्मार्ट कार्ड की रिचार्जिंग राशि पर 10 फीसद का बोनस मिलना जारी रहेगा। कोई भी व्यक्ति अपने स्मार्ट कार्ड को रिचार्ज करने के लिए एसबीआइ डेबिट कार्ड, किसी अन्य बैंक के डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड, यूपीआइ ऐप, नेट बैंकिंग या योनो ऐप का उपयोग कर सकता है। जोशी ने यह सुविधा मेट्रो यात्रियों को समर्पित की और कहा कि यह स्मार्ट कार्ड की ऑन लाइन रिचार्जिंग की उनकी लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करेगा। उन्होंने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और सीआरआइएस को उनके समर्थन और सहयोग के लिए धन्यवाद दिया

    इस समारोह में भारतीय स्टेट बैंक के पूर्वी क्षेत्र के महाप्रबंधक डीएस नीरखा भी उपस्थित थे। वर्तमान में कोलकाता मेट्रो के 7 लाख सक्रिय स्मार्ट कार्ड उपयोगकर्ता हैं। अब से वे अपने स्मार्ट कार्ड को ऑनलाइन रिचार्ज कर सकेंगे। हालांकि, यात्री पहले की तरह टिकट काउंटरों से भी अपने स्मार्ट कार्ड को रिचार्ज कर सकते हैं।