Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kolkata Medical College: रैगिंग में दोषी पाए गए कलकत्ता मेडिकल कॉलेज के दो पीजीटी छात्र, दो महीने के लिए किए गए निलंबित

    By Jagran News Edited By: Abhinav Atrey
    Updated: Thu, 25 Jan 2024 08:10 PM (IST)

    कलकत्ता मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के अधिकारियों ने जूनियर छात्रों की रैगिंग करने के चलते दो सीनियर पोस्टग्रेजुएट ट्रेनी (पीजीटी) को दो महीने के लिए निलंबति कर दिया है। यह सस्पेंशन कलकत्ता मेडिकल कॉलेज की आंतरिक समिति की सिफारिश के अनुसार किया गया है। इस अवधि के दौरान ये दोनों पीजीटी कक्षाओं में भाग नहीं ले सकेंगे और उनके वैधानिक अवकाश भी स्वीकृत नहीं किये जाएंगे।

    Hero Image
    रैगिंग में दोषी पाए गए कलकत्ता मेडिकल कॉलेज के दो पीजीटी छात्र दो महीने के लिए निलंबित (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। कलकत्ता मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के अधिकारियों ने जूनियर छात्रों की रैगिंग करने के चलते दो सीनियर पोस्टग्रेजुएट ट्रेनी (पीजीटी) को दो महीने के लिए निलंबति कर दिया है। यह सस्पेंशन कलकत्ता मेडिकल कॉलेज की आंतरिक समिति की सिफारिश के अनुसार किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस अवधि के दौरान ये दोनों पीजीटी कक्षाओं में भाग नहीं ले सकेंगे और उनके वैधानिक अवकाश भी स्वीकृत नहीं किये जाएंगे। वहीं, इस अवधि के दौरान उन्हें अनिवार्य रूप से कलकत्ता मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा-शिक्षा समन्वय कार्यालय के साथ एट्टीट्यूड कम्युनिकेशन पर एक प्रोग्राम में भाग लेना होगा।

    एनएमसी की सिफारिश के अनुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई

    ऐसे मामलों में राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग की सिफारिश के अनुसार उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है। कलकत्ता मेडिकल कॉलेज के एक अंदरूनी सूत्र ने कहा कि इस दो महीने की अवधि के दौरान इन दो सीनियर पीजीटी को निगरानी में रखा जाएगा ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस अवधि के दौरान उनके व्यवहार में कोई बदलाव आया है या नहीं और रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी।

    पीजीटी पर शारीरिक उत्पीड़न का आरोप

    ये दोनों सीनियर पीजीटी द्वितीय वर्ष में हैं और प्रथम वर्ष के कुछ छात्र इनकी रैगिंग के शिकार हुए। इस महीने की शुरुआत में, दो जूनियर पोस्टग्रेजुएट ट्रेनी ने इन दो सीनियर पीजीटी द्वारा शारीरिक उत्पीड़न की शिकायत की थी।

    शारीरिक और मनोवैज्ञानिक रैगिंग की जा रही थी

    दो पीड़ितों में से एक ने तो यहां तक आरोप लगाया है कि पिछले चार महीनों से उसके साथ जबरदस्त शारीरिक और मनोवैज्ञानिक रैगिंग की जा रही थी, जिसके चलते उसे मनोवैज्ञानिक से भी परामर्श लेना पड़ा।

    ये भी पढ़ें: Bharat Jodo Nyay Yatra: अचानक बीच में न्याय यात्रा छोड़कर दिल्ली पहुंचे राहुल गांधी, सामने आई ये वजह

    comedy show banner