कोलकाता: अस्पताल में महिला के साथ दुष्कर्म, निजी कंपनी का मैनेजर गिरफ्तार
कोलकाता के पांसकुड़ा सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में महिला ठेका कर्मी से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने रिलायबल सर्विस प्रोवाइडर लिमिटेड नामक निजी कंपनी के प्रबंधक जाहिर अब्बास खान को गिरफ्तार किया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि जाहिर ने अस्पताल के एक कमरे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। स्वास्थ्य विभाग ने घटना की रिपोर्ट मांगी है।

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। बंगाल के पूर्व मेदीनीपुर जिले के पांसकुड़ा सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में बीती रविवार रात महिला ठेका कर्मी से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। कोलकाता पुलिस ने एक निजी कंपनी के प्रबंधक को गिरफ्तार किया है।
आरोपी का नाम जाहिर अब्बास खान है। स्वास्थ्य विभाग ने इस घटना को बेहद गंभीरता से लेते हुए जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (स्वास्थ्य) से रिपोर्ट मांगी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्या है पूरा मामला?
आरोप लगाने वाली महिला रिलायबल सर्विस प्रोवाइडर लिमिटेड नामक निजी कंपनी में काम करती है। जाहिर भी इसी कंपनी में फैसिलिटी मैनेजर है। महिला का आरोप है कि जाहिर ने उसे अस्पताल के एक कमरे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
महिला ने सुनाई आपबीती
महिला को कंपनी की ओर से किसी काम से उक्त अस्पताल में भेजा गया था। पीड़िता के अनुसार, जाहिर ने इससे पहले भी उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया था। तब उसने किसी तरह खुद को बचाया था। जाहिर ने किसी को बताने पर नौकरी से निकाल देने की धमकी दी थी। हालांकि उन्होंने कंपनी प्रबंधन से इसकी शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
मालूम हो कि पिछले साल अगस्त में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कालेज व अस्पताल में वहां की एक प्रशिक्षु महिला डाक्टर से दुष्कर्म के बाद हत्या की वारदात हो चुकी है।
यह भी पढ़ें- Delhi BMW Accident: जन्मदिन पर आया पिता नवजोत का दिया आखिरी तोहफा, पार्सल देखते ही फफक पड़ा बेटा नवनूर
यह भी पढ़ें- 'ऑपरेशन सिंदूर में मसूद अजहर के परिवार के टुकड़े-टुकड़े हो गए', जैश कमांडर का कबूलनामा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।