Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोलकाता में सरस्वती पूजा को लेकर विवाद गरमाया, शिक्षा मंत्री के सामने रोते हुए बोलीं छात्राएं- रेप की धमकी मिल रही

    कोलकाता के जोगेशचंद्र चौधरी लॉ कालेज में सरस्वती पूजा का विवाद अभी थम नहीं पाया है। छात्राओं ने कहा कि उन्हें दुष्कर्म की धमकी भी दी गई। इस बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कॉलेज की घटना को लेकर रिपोर्ट तलब की है। कलकत्ता हाई कोर्ट ने शुक्रवार को कोलकाता पुलिस से यह सुनिश्चित करने को कहा था कि छात्र पर्याप्त सुरक्षा के साथ पूजा आयोजित कर सकें।

    By Jagran News Edited By: Swaraj Srivastava Updated: Sun, 02 Feb 2025 11:36 PM (IST)
    Hero Image
    जोगेशचंद्र चौधरी लॉ कॉलेज का है मामला (एएनआई)

    राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। कोलकाता के जोगेशचंद्र चौधरी लॉ कॉलेज में सरस्वती पूजा को लेकर विवाद जारी है। रविवार को राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु को कॉलेज के छात्रों के विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा।

    कॉलेज की कई छात्राएं मंत्री के सामने रो पड़ीं और आरोप लगाया कि उन्हें तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद के नेता साबिर अली के नेतृत्व में बाहरी लोगों द्वारा कॉलेज परिसर में पूजा आयोजित करने से रोका जा रहा है।

    छात्राओं को मिल रही धमकी

    छात्राओं ने कहा कि उन्हें दुष्कर्म की धमकी भी दी गई। इस बीच, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कॉलेज की घटना को लेकर रिपोर्ट तलब की है।

    बता दें कि कॉलेज परिसर में पूजा के आयोजन को लेकर छात्रों के दो समूहों के बीच विवाद के बाद कलकत्ता हाई कोर्ट ने शुक्रवार को कोलकाता पुलिस से यह सुनिश्चित करने को कहा था कि छात्र पर्याप्त सुरक्षा के साथ पूजा आयोजित कर सकें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस की सुरक्षा में हुई पूजा

    • इस दिन पुलिस की निगरानी में पूजा आयोजित की गई। ब्रात्य बसु और तृणमूल कांग्रेस की स्थानीय सांसद माला रॉय जब कॉलेज परिसर में गए और छात्राओं से मिले तो एक समूह ने 'हमें न्याय चाहिए' के नारे लगाए।
    • मंत्री ने कहा कि अगर किसी ने धमकी दी है तो हम कड़ी कार्रवाई करेंगे। वहीं, आरोपों को खारिज करते साबिर अली ने कहा कि हम कॉलेज की बगल वाली गली में सरस्वती पूजा का आयोजन कर रहे हैं। किसी को कोई धमकी नहीं दी गई है।
    • उन्होंने कहा कि वे ऐसा कोई वीडियो (धमकी देने का) नहीं दिखा सकते। कॉलेज का पूर्व छात्र होने के नाते मुझे सरस्वती पूजा का हिस्सा बनने का अधिकार है। सांसद माला रॉय ने कहा कि वह इस समस्या को लेकर इसी हफ्ते बैठक करेंगी।

    यह भी पढ़ें: वृद्ध महिला की रेप के बाद की थी हत्या, सात साल बाद दो दोषियों को अदालत ने सुनाई सजा