Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kolkata Film Festival: कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आज से आगाज, अमिताभ बच्चन करेंगे उद्घाटन

    By Jagran NewsEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Thu, 15 Dec 2022 12:53 PM (IST)

    28वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का शुभारंभ गुरुवार को होगा। इसका उद्घाटन कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में बालीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन करेंगे। इस साल फिल्म महोत्सव के तहत 42 देशों की कुल 183 फिल्में दिखाई जाएंगी।

    Hero Image
    Kolkata Film Festival: कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आज से आगाज, अमिताभ बच्चन करेंगे उद्घाटन

    कोलकाता,राज्य ब्यूरो: 28वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का शुभारंभ गुरुवार को होगा। इसका उद्घाटन कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में बालीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन करेंगे। उद्घाटन समारोह में बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, अभिनेत्री जया बच्चन, अभिनेता व बंगाल के ब्रांड एम्बेस्डर शाहरुख खान, अभिनेता व तृणमूल कांग्रेस सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली, अभिनेत्री रानी मुखर्जी, जाने-माने गायक कुमार शानू व अरिजीत सिंह समेत बांग्ला फिल्मों के कई नामचीन चेहरे मौजूद रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    42 देशों की कुल 183 फिल्में दिखाई जाएगी

    इस साल फिल्म महोत्सव के तहत 42 देशों की कुल 183 फिल्में दिखाई जाएंगी। वहीं, उद्घाटन समारोह के बाद नेताजी इंडोर स्टेडियम में ही विशाल स्क्रीन पर अमिताभ की सुपरहिट फिल्म 'अभिमान' की स्क्रीनिंग होगी। जिसमे अमिताभ की दीवार, काला पत्थर, ब्लैक, आनंद, मिली, बेमिसाल समेत अन्य फिल्में दिखाई जाएंगी। गौरतलब है कि अमिताभ पिछले कई वर्षों नियमित रूप से इस फिल्म महोत्सव का उद्घाटन करते आ रहे हैं। कोरोना महामारी के कारण पिछले दो साल फिल्म महोत्सव का बड़े पैमाने पर आयोजन नहीं हो पाया था।

    बिग बी पर विशेष प्रदर्शनी का भी आयोजन

    फिल्म महोत्सव के तहत गगनेंद्र प्रदर्शशाला व नजरुल तीर्थ में अमिताभ बच्चन पर विशेष प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा। 'अमिताभ बच्चन-ए लिविंग लीजेंड' नामक इस प्रदर्शनी में बिग बी की कई दुर्लभ तस्वीरें देखने को मिलेंगी। प्रदर्शनी का उद्घाटन 16 दिसंबर को होगा और यह 22 दिसंबर को फिल्म महोत्सव के समापन तक चलेगी। कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के लिए पाकिस्तान की फिल्म 'ज्वाय लैंड' भी चयनित हुई है। 126 मिनट की अवधि वाली इस फिल्म के निर्देशक सलीम सादिक हैं। यह फिल्म 18 दिसंबर को नजरुल तीर्थ-2 और 20 दिसंबर को नंदन-1 में दिखाई जाएगी।

    यह भी पढ़ें: Asansol News: आसनसोल के आरके डंगाल में कंबल वितरण में भगदड़; तीन लोगों की मौत, चार घायल

    यह भी पढ़ें: शिक्षक नियुक्ति के मामले पर कोलकाता HC ने किया तृणमूल नेता को तलब, पूछा- क्या आठवीं पास भी बन गए शिक्षक

    comedy show banner
    comedy show banner