कोलकाता के गेस्ट हाउस में रुके थे चंदन हत्याकांड के आरोपी, बिना सही आईडी दिखाए मिल गया था कमरा; बड़ा खुलासा
पटना के गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या के आरोपियों ने कोलकाता के आनंदपुर गेस्ट हाउस में बिना वैध पहचान पत्र के 24 घंटे से ज़्यादा समय बिताया। बिहार एसटीएफ ने बंगाल एसटीएफ के साथ मिलकर चार आरोपियों को इसी गेस्ट हाउस से गिरफ्तार किया था। समूह के एक सदस्य ने किसी और का पहचान पत्र जमा किया था जिसकी जांच चल रही है।

राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। पटना के गैंग्सटर चंदन मिश्रा की हत्या के आरोपियों ने कोलकाता के आनंदपुर स्थित गेस्ट हाउस में ठहरने के दौरान कोई वैध पहचान पत्र नहीं दिखाए थे। इसके बावजूद उन्हें गेस्ट हाउस में 24 घंटे से ज्यादा समय तक ठहरने दिया गया।
इसी गेस्ट हाउस से पिछले दिनों बिहार एसटीएफ ने बंगाल एसटीएफ के साथ मिलकर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था। समूह के पांच लोगों में एक ने गेस्ट हाउस में किसी दूसरे व्यक्ति का पहचान पत्र जमा किया था। जांचकर्ता इस बात की जांच कर रहे हैं कि वह पहचान पत्र असली है या नहीं। पता चला है कि पहचान पत्र दूसरे राज्य का है।
गेस्ट हाउस के खिलाफ मामला दर्ज
एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि वह बाद में अपना पहचान पत्र जमा करेगा। बाद में उसने जमा नहीं किया। समूह के पांच लोगों में एक महिला भी शामिल थी, जिसे बाद में पुलिस ने छोड़ दिया था। गेस्ट हाउस के खिलाफ पहले ही मामला दर्ज किया जा चुका है।
पुलिस ने आरोपों की जांच शुरू कर दी है। मालूम हो कि बक्सर जिले के रहने वाले चंदन मिश्रा की गत गुरुवार सुबह पटना के पारस अस्पताल के आईसीयू वार्ड में घुसकर बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पैरोल पर बाहर आकर वह अस्पताल में अपना इलाज करा रहा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।