Kolkata Doctor Murder Case: बंगाल पुलिस पर सवाल उठाकर बुरे फंसे TMC सांसद सुखेंदु, फेक न्यूज के आरोप में मिला समन
Kolkata Doctor Murder Case कोलकाता पुलिस पर सवाल उठाकर तृणमूल कांग्रेस के सांसद अब फंसते नजर आ रहे हैं। दरअसल राज्यसभा सांसद सुखेंदु शेखर राय ने कोलकाता पुलिस कमिशनर पर सवाल उठाए थे। अब पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए समन भेजा है। सांसद को बुधवार दोपहर तक मध्य कोलकाता में कोलकाता पुलिस मुख्यालय में उपस्थित होने को कहा गया है।

एजेंसी, कोलकाता। Kolkata Doctor Murder Case कोलकाता महिला डॉक्टर रेप और हत्या मामले में ममता सरकार और कोलकाता पुलिस पर सवाल उठाकर तृणमूल कांग्रेस सांसद अब फंसते नजर आ रहे हैं। दरअसल, राज्यसभा सांसद सुखेंदु शेखर राय ने कोलकाता पुलिस कमिशनर पर सवाल उठाए थे। अब पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए समन भेजा है।
कोलकाता पुलिस ने किया तलब
अधिकारियों ने कहा कि सांसद को बुधवार दोपहर तक मध्य कोलकाता में कोलकाता पुलिस मुख्यालय में उपस्थित होने को कहा गया है। सांसद को समन उनके सोशल मीडिया पोस्ट के सामने आने के कुछ ही घंटों बाद जारी किया गया है, जिसमें उन्होंने आर.जी. कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल और उनके दो साथियों से हिरासत में पूछताछ की मांग की थी।
कमिश्नर को हिरासत में लेने को कहा था
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सवाल उठाते हुए सुखेंदु ने कहा था कि सीबीआई को कोलकाता हत्याकांड में निष्पक्षता से जांच करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस कमिश्नर और मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल को पहले को हिरासत में लेना चाहिए और फिर पूछताछ होनी चाहिए कि आखिर सुसाइड की कहानी किसने और क्यों रची।
ममता सरकार पर कई सवाल उठा चुके हैं सुखेंदु
टीएमसी सांसद सुखेंदु लगातार ममता सरकार पर हमलावर रुख अपनाए हुए हैं। उन्होंने 14 अगस्त को डॉक्टरों के प्रदर्शन का भी समर्थन किया था और कहा था कि बंगाल के लाखों परिवारों की तरह मेरी भी बेटी है और मैं इनका साथ देने वाला हूं। उन्होंने ये भी कहा था कि घटना ने इस बात को भी गलत ठहरा दिया है कि कोलकाता महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित है।
भाजपा नेता को भी समन
कोलकाता पुलिस ने भाजपा नेता और पूर्व लोकसभा सदस्य लॉकेट चटर्जी और दो डॉक्टरों को भी कथित तौर पर महिला जूनियर डॉक्टर की पहचान उजागर करने वाले विवादास्पद सोशल मीडिया पोस्ट करने के लिए तलब किया है। शहर के पुलिस के अंदरूनी सूत्रों ने कहा कि पीड़िता की पहचान उजागर करने के अलावा, अभिनेत्री से नेता बनी चटर्जी और दो डॉक्टरों के खिलाफ सोशल मीडिया के माध्यम से गलत सूचना फैलाने की भी शिकायतें हैं, जिससे तनाव पैदा होने की संभावना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।