Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोलकाता: 24 दिन के बाद बंगाल के राज्यपाल को अस्पताल से मिली छुट्टी, सीने में दर्द की शिकायत के बाद हुए थे भर्ती

    Updated: Thu, 15 May 2025 03:58 PM (IST)

    राजभवन की ओर से एक बयान में बताया गया कि राज्यपाल का स्वास्थ्य अब बहुत अच्छा है और वह उच्च मनोबल में हैं। पिछले महीने 21 अप्रैल को कंधे और सीने में दर्द की शिकायत के बाद राज्यपाल को यहां सेना के कमांड अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जांच में उनकी हृदय की धमनी में रुकावट का पता चला था।

    Hero Image
    राजभवन लौटने पर परिवार के सदस्यों व राजभवन के अधिकारियों के साथ राज्यपाल सीवी आनंद बोस। - राजभवन

    राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। बंगाल के राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस करीब 24 दिनों बाद अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद गुरुवार सुबह राजभवन लौट आए। राजभवन की ओर एक बयान में बताया गया कि राज्यपाल का स्वास्थ्य अब बहुत अच्छा है और वह उच्च मनोबल में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले महीने 21 अप्रैल को कंधे और सीने में दर्द की शिकायत के बाद राज्यपाल को यहां सेना के कमांड अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जांच में उनकी हृदय की धमनी में रुकावट का पता चला था। अगले दिन 22 अप्रैल को उन्हें कोलकाता के ईएम बाइपास स्थित एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। वहां उनकी हृदय संबंधी सर्जरी हुई।

    आराम करने के बाद राजभवन लौटे राज्यपाल

    बोस को सफल हृदय शल्य चिकित्सा के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। राजभवन की ओर से जारी बयान में कहा गया- हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि राज्यपाल डॉ बोस अस्पताल में कुछ समय तक चिकित्सा देखभाल और आराम करने के बाद राजभवन लौट आए हैं।

    'आपके प्रार्थनाओं की सराहना करते हैं'

    राज्यपाल अब अच्छे स्वास्थ्य और उच्च मनोबल में हैं। बयान में आगे कहा गया- हम उन सभी लोगों के प्रति अपनी हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त करते हैं जिन्होंने इस दौरान अपनी चिंता व्यक्त की और अपनी शुभकामनाएं दीं।आपके निरंतर समर्थन और प्रार्थनाओं की अत्यधिक सराहना की जाती है।

    यह भी पढ़ें: कोलकाता: तेहट्ट के TMC विधायक तापस साहा का निधन, ममता बनर्जी ने जताया शोक, कहा-दुखी हूं...