Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोलकाता: तेहट्ट के TMC विधायक तापस साहा का निधन, ममता बनर्जी ने जताया शोक, कहा-दुखी हूं...

    Updated: Thu, 15 May 2025 01:03 PM (IST)

    तेहट्ट विधानसभा क्षेत्र से सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के विधायक तापस साहा ब्रेन होमरेज से जूझ रहे थे। उनका 66 साल की उम्र में निधन हो गया है। बताया जा रहा है उनका नियुक्ति घोटाले में भी नाम था और वो सीबीआई जांच के दायरे में थे। उनके निधन पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शोक जताया है ममता बनर्जी ने कहा वह मेरे लंबे समय के सहकर्मी थे।

    Hero Image
    तेहट्ट के TMC विधायक तापस साहा का निधन

    राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। बंगाल के नदिया जिले के तेहट्ट विधानसभा क्षेत्र से सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के विधायक तापस साहा का गुरुवार सुबह निधन हो गया। वे 66 वर्ष के थे। मंगलवार को ब्रेन हेमरेज के बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थिति बिगड़ने पर बुधवार को उन्हें कोलकाता के एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित किया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। साहा का नियुक्ति घोटाले में नाम था और वे सीबीआई जांच के दायरे में थे।

    ममता बनर्जी ने भी जताया शोक

    उनके निधन पर बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने गहरा शोक जताया है। ममता ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा- मैं नदिया के तेहट्ट से विधायक और हमारे तृणमूल कांग्रेस परिवार के एक महत्वपूर्ण सदस्य तापस साहा के असामयिक निधन से बहुत दुखी हूं।

    ममता बनर्जी ने कहा, वह मेरे लंबे समय के सहकर्मी थे। उनका निधन जिले और बंगाल की राजनीति के लिए एक अपूरणीय क्षति है। मैं उनके परिवार, रिश्तेदारों, मित्रों और असंख्य समर्थकों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं।

    तापस 2016 से 2021 तक थे विधायक

    तापस साहा साल 2016 से 2021 तक नदिया के पलाशीपाड़ा से विधायक थे। इसके बाद 2021 के विधानसभा चुनाव में तृणमूल ने उन्हें तेहट्ट सीट से उतारा था और वे निर्वाचित हुए थे। नियुक्ति घोटाले के सिलसिले में सीबीआई ने साल 2023 के मध्य में उनके तेहट्ट स्थित घर और कार्यालय सहित कई ठिकानों पर 15 घंटे तक तलाशी ली थी।

    सीबीआई ने दावा किया था कि उसे विभिन्न विभागों में नियुक्ति घोटाले के स्पष्ट सबूत मिले। साहा को बाद में पूछताछ के लिए भी सीबीआई ने तलब किया था।