जलपाईगुड़ी, आनलाइन डेस्क। पश्चिम बंगाल में सिलीगुड़ी के पास सोमवार को एक सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पीड़ितों की पहचान प्रशांत साहा (50), बापन घोष (35) और रीता साहा (35) के रूप में हुई है। जबकि घायलों में मुक्ति साहा, गोपाल कार और मृदुल साहा हैं। कार की हालत बेहद नाजुक बताई गई है।
सभी का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुक्ति साहा को रविवार रात दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें स्थानीय मयनागुड़ी अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, जब उसकी हालत गंभीर हो गई, तो उसे उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल रेफर कर दिया गया।
तदनुसार, उसे और उसके रिश्तेदारों और सहयोगियों को ले जाने वाली एम्बुलेंस उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के लिए शुरू हुई। सोमवार की सुबह अस्पताल.
फूलबाड़ी इलाके में एंबुलेंस विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे ट्रक से टकरा गई, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। माना जा रहा है कि क्षेत्र में घने कोहरे के कारण संभवत: टक्कर हुई। ट्रक का चालक व खलासी फरार है।
यह भी पढ़ें- बंगाल में एक और भाजपा विधायक टीएमसी में शामिल, टीएमसी का दावा, कई और भाजपा विधायक हैं पार्टी के संपर्क में