राज्य ब्यूरो, कोलकाता। उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार से भाजपा विधायक सुमन कांजीलाल रविवार को पार्टी छोड़कर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल हो गए। तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी की मौजूदगी में कोलकाता में उन्होंने पार्टी का दामन थामा। अभिषेक ने पार्टी का झंडा देकर उनका स्वागत किया। बता दें कि कांजीलाल को लेकर 2021 के विधानसभा चुनाव के बाद से अब तक राज्य में भाजपा के टिकट पर चुनाव जीतने वाले छह विधायक टीएमसी में शामिल हो चुके हैं।

तृणमूल चुनाव से पहले अपना आधार बढ़ाने में जुटी

इसके अलावा दो सांसद बाबुल सुप्रियो व अर्जुन सिंह भी टीएमसी में शामिल हो चुके हैं। बाबुल फिलहाल ममता सरकार में मंत्री हैं। वहीं, उत्तर बंगाल से कांजीलाल तीसरे विधायक हैं, जिन्होंने टीएमसी का दामन थामा है। उस क्षेत्र में भाजपा की अच्छी पैठ मानी जाती है, जहां तृणमूल चुनाव से पहले अपना आधार बढ़ाने में जुटी है।

अलीपुरद्वार जिले में पांच विधानसभा सीटों पर साल 2021 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने जीत हासिल की थी। इधर, टीएमसी के प्रदेश महासचिव व प्रवक्ता कुणाल घोष ने दावा किया कि भाजपा के कई और विधायक अभिषेक बनर्जी के संपर्क में हैं और टीएमसी में जल्द शामिल हो सकते हैं।

बता दें कि कांजीलाल के काफी दिनों से टीएमसी में शामिल होने की चर्चा थी। इधर, विधायक के पाला बदलने पर प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य ने कहा कि उनके जाने से पार्टी पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। उन्होंने दावा किया कि राज्य सरकार व टीएमसी के दबाव व डर के चलते कांजीलाल ने पार्टी छोड़ी है। 

यह भी पढ़ें- आईएआरसी का आकलन 2040 तक भारत समेत एशिया में 59% बढ़ेंगे कैंसर के नए मरीज, संतुलित भारतीय खाना कम करेगा खतरा

यह भी पढ़ें- Fact Check: आंध्र के नेल्लोर में हिंदू धार्मिक यात्रा में बाधा पहुंचाने की पुरानी घटना के वीडियो को महाराष्ट्र का बताकर किया जा रहा वायरल

Edited By: Shashank Mishra