'हरियाणा में हिंसा मामले में इस्तीफा दें पीएम'
संवाद सूत्र, हुगली : हरियाणा में भाजपा सरकार की नाकामी के कारण ही वहा डेरा सच्चा प्रमुख गुर
संवाद सूत्र, हुगली : हरियाणा में भाजपा सरकार की नाकामी के कारण ही वहा डेरा सच्चा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की गिरफ्तारी के बाद हिंसक घटना में 30 लोगों की मौत गई। इस नाकामी के चलते हरियाणा के मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश यात्रा कर सकते हैं, लेकिन इतने बड़े हादसे के बाद भी उन्हें हरियाणा जाने की जरूरत नहीं महसूस हुई। तृणमूल काग्रेस के सासद कल्याण बनर्जी ने ये बातें कहीं। उन्होंने रिसड़ा नगरपालिका द्वारा आयोजित जनसभा मंच से कहा कि ममता बनर्जी गरीबों की लड़ाई से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनी हैं, जबकि नरेंद्र मोदी पूंजीपतियों का सहारा लेकर देश के प्रधानमंत्री बने हैं। जब तक देश से भाजपा को नहीं हटाया जाएगा तब तक शाति कायम नहीं हो पाएगी। बनर्जी ने कहा कि भाजपा नेताओं को संसद में जवाब देने के लिए वे हिंदी सीख रहे हैं। जिस दिन उन्हें अच्छी तरह से हिंदी बोलना आ जाएगा, उस दिन में संसद में प्रधानमंत्री व भाजपा के सासदों को करारा जवाब देंगे। शनिवार को रिसड़ा नगरपालिका के विभिन्न वाडरें में बनाए गए गहरे नलकूप, पक्का रास्ता तथा हेल्थ सेंटर का सासद ने उद्घाटन किया। इस अवसर पर रिसड़ा नगरपालिका के चेयरमैन विजय सागर मिश्रा, उपचेयरमैन जाहिद हसन खान, रिसड़ा शहर तृणमूल काग्रेस के अध्यक्ष हर्ष प्रसाद बनर्जी, चेयरमैन परिषद् के सदस्य सुभाष दे, पार्षद शीतल घटक, अभिजीत दास, यासमीन बानो आदि के साथ कई नेता मौजूद थे। चेयरमैन विजय सागर मिश्रा ने कहा कि सासद कल्याण बनर्जी के सासद कोष से वार्ड 20, 5, 6 तथा सात में अस्सी लाख रुपये खर्च कर तीन गहरे नलकूप, एक हेल्थ सेंटर तथा पक्का रास्ता का निर्माण किया गया है। इस दिन सभी नवनिर्मित रास्ते व नलकुप तथा हेल्थ सेंटर का उद्घाटन किया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।