Jyoti Malhotra: भारतीय सेना की छावनी और ट्रेनिंग सेंटर, ज्योति मल्होत्रा ने बंगाल से क्या-क्या जानकारी जुटाई?
Jyoti Malhotra Latest News ज्योति मल्होत्रा ने पश्चिम बंगाल (Jyoti Malhotra Bengal Travel) में कई वीडियो शूट किए। सूत्रों ने कहा कि खुफिया अधिकारियो ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। पाकिस्तानी सेना के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा कई बार बंगाल का दौरा कर चुकी है। ज्योति ने कोलकाता के विभिन्न स्थलों के अलावा उत्तर बंगाल का चिकन नेक क्षेत्र, नदिया जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों व उत्तर 24 परगना के बैरकपुर का दौरा किया है, जहां भारतीय सेना की छावनी और ट्रेनिंग सेंटर है।
हालांकि, ज्योति ने कोलकाता और आसपास के इलाकों के बारे में कोई महत्वपूर्ण जानकारी पड़ोसी देश को भेजी है या नहीं, अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं।
ज्योति की सौमित से मुलाकात
ज्योति के बंगाल दौरे के दौरान उसके साथ आसनसोल निवासी ट्रैवल ब्लॉगर सौमित भट्टाचार्य भी थे। सौमित इस समय अंडमान में हैं। उन्होंने फोन पर मीडिया को बताया कि अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के दौरान उनकी ज्योति से मुलाकात हुई थी।
ज्योति के बारे में बयान लेने की तैयारी
उद्घाटन से एक सप्ताह पहले सौमित वीडियो ब्लॉगिंग के लिए अयोध्या गए थे। इधर, केंद्रीय जांच एजेंसी की तरफ से सौमित से संपर्क कर ज्योति के बारे में बयान लेने की तैयारी शुरू कर दी गई है। ज्योति तीन महीने पहले ही कोलकाता आई थी। इस दौरान उसने हावड़ा के लिलुआ में ट्रैवल ब्लॉगर मोहित की शादी में डांस किया था।
साथ-साथ की यात्रा
सौमित ने कहा कि भले ही उन दोनों साथ-साथ यात्रा की थे, लेकिन उन्हें ज्योति के बारे में कुछ भी पता नहीं था। इधर, ज्योति के बंगाल दौरे को लेकर कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) रूपेश कुमार ने कहा कि अगर केंद्रीय एजेंसी जांच में किसी भी तरह की मदद कोलकाता पुलिस से चाहेगी, तो हरसंभव दी जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।