दानिश से दोस्ती, पाकिस्तान ट्रिप और ISI से लिंक... ज्योति कैसे बनी पाक की खुफिया जासूस? केक डिलीवरी बॉय से भी कनेक्शन
हरियाणा के हिसार से गिरफ्तार हुईं यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से जुड़े रोज नए खुलासे हो रहे हैं। पाकिस्तान के साथ ज्योति का कनेक्शन सवालों के कठघरे में है। ज्योति को लेकर लोगों के मन में कई सवाल हैं। मसलन ज्योति पाकिस्तानी उच्चायोग कैसे पहुंची? दानिश से ज्योति की दोस्ती कैसे हुई? ज्योति पाकिस्तान में किससे मिलीं और वो पाक खुफिया अधिकारियों के संपर्क में कैसे आईं?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश के 3 राज्यों से 8 लोगों को हिरासत में लिया गया। सभी पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप था। हालांकि, इन सभी लोगों में एक नाम जो सबसे ज्यादा चर्चा में है, वो है यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का। ज्योति पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से संपर्क में होने का आरोप है।
ज्योति मल्होत्रा 'Travel with JO' के नाम से अपना यूट्यूब चैनल चलाती हैं। ज्योति कई बार पाकिस्तान भी जा चुकी हैं, जिसके वीडियो उनके यूट्यूब चैनल पर मौजूद हैं। पुलिस के अनुसार ISI ज्योति का इस्तेमाल पाकिस्तान के पक्ष में नैरेटिव सेट करने के लिए कर रही थी। हालांकि सवाल यह है कि हरियाणा के हिसार में रहने वाली ज्योति आखिर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के संपर्क में कैसे आईं?
यह भी पढ़ें- पाक को दो टूक जवाब: जब तक पाकिस्तान हाफिज सईद को भारत के हवाले नहीं करेगा, तब तक जारी रहेगा ऑपरेशन सिंदूर
दिल्ली में दानिश से मुलाकात
साल 2023 में ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान का वीजा लेने के नई दिल्ली स्थित पाक दूतावास पहुंची। इस दौरान उनकी मुलाकात पाकिस्तान के उच्चायोग के प्रमुख एहसान-उर्र-रहमान अलियास दानिश से हुई। पहली मुलाकात में ही दानिश और ज्योति दोस्त बन गए। दोनों ने फोन पर बातचीत शुरू की और धीरे-धीरे दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगीं।
पाकिस्तान में खुफिया एजेंट से मिलीं
NDTV की रिपोर्ट के अनुसार ज्योति ने पुलिस को बताया कि, "पाकिस्तान में उनके रहने और घूमने का पूरा इंतजाम दानिश के सहयोगी अली अह्वान ने किया था। अली ने ज्योति को पाकिस्तानी सुरक्षा और खुफिया अधिकारियों से मिलवाया।" इनमें शाकिर और राणा शहबाज का नाम सामने आया है। किसी को ज्योति पर शक न हो इसलिए ज्योति ने शाकिर का मोबाइल नंबर 'जट रंधावा' के नाम से अपने फोन में सेव किया था।
रिपोर्ट के अनुसार ज्योति ने पुलिस को बताया-
पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों से बातचीत करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करती थीं। आमतौर पर व्हाट्सएप, स्नैपचैट और टेलीग्राम जैसे ऐप से पाक अधिकारियों को संपर्क करती थी और उन्हें जरूरी जानकारी मुहैया करवाती थी।
दानिश पर लगे गंभीर आरोप
बता दें कि नई दिल्ली में पाकिस्तानी दूतावास में ज्योति जिस दानिश से मिली थी, उसे भारत सरकार ने देश से बाहर निकाल दिया है। दानिश पर आरोप है कि वो पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए काम करता था और कई संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तान को देता था। सीजफायर के बाद 13 मई को भारत सरकार ने दानिश को पाकिस्तान वापस लौटने का आदेश दे दिया था।
पाकिस्तानी दूतावास से ज्योति का कनेक्शन
दानिश से संपर्क में आने के बाद ज्योति कई बार पाकिस्तानी दूतावास जा चुकी हैं। उन्हें कई पार्टियों में भी आमंत्रित किया जाता था, जिसके व्लॉग्स ज्योति के यू्ट्यूब चैनल पर देखे जा सकते हैं। वहीं, अब ज्योति की एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वो एक शख्स के साथ नजर आ रही हैं। यह शख्स कोई और नहीं बल्कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी दूतावास में केक पहुंचाने वाला व्यक्ति है, जिसका वीडियो कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
The person who brought cake to Pakistan High Commission on next day of Pahalgam Attack is also seen in video of Pakistani Spy Jyoti Malhotra. pic.twitter.com/OgFun57zAD
— Incognito (@Incognito_qfs) May 19, 2025
कई सवालों के जवाब ढूंढ रही पुलिस
22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी दूतावास के बाहर का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक शख्स हाथ में केक लेकर दूतावास की तरफ तेजी से बढ़ रहा था। इस शख्स को पहले भी पार्टियों में ज्योति के साथ देखा गया है। आखिर इसका और ज्योति का क्या कनेक्शन है? भारतीय एजेंसिया इन सभी सवालों के जवाब तलाश रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।