पाक को दो टूक जवाब: जब तक पाकिस्तान हाफिज सईद को भारत के हवाले नहीं करेगा, तब तक जारी रहेगा ऑपरेशन सिंदूर
ऑपरेशन सिंदूर की गूंज पूरी दुनिया में सुनाई दे रही है। बेशक अब दोनों देशों में सीजफायर हो चुका है लेकिन ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है। इजराइल में भारत के राजदूत जेपी सिंह का कहना है कि पाकिस्तान जब तक हाफिज सईद और साजिद मीर समेत खूंखार आतंकियों को भारत को नहीं सौंप देता तब तक यह ऑपरेशन जारी रहेगा।

डिजिटल डेस्क, येरूशलम। पहलगाम आतंकी हमले के बाद आतंकियों के खात्में के लिए ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया। भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद सरकार और सेना कई बार साफ कर चुके हैं कि ऑपरेशन सिंदूर जारी रहेगा। वहीं, अब इजराइल में भारत के राजदूत ने एक बार फिर ऑपरेशन सिंदूर पर बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि ऑपरेशन सिंदूर को कुछ समय के लिए रोका गया है, यह ऑपरेशन अभी खत्म नहीं हुआ है।
इजराइल में भारतीय राजदूत जेपी सिंह का कहना है कि जब तक पाकिस्तान हाफिज सईद, साजिद मीर, जाकिउर्र रहमान लखवी समेत सभी खूंखार आतंकियों को भारत को नहीं सौंप देता, तब तक ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं होगा।
आतंकियों ने धर्म पूछकर गोली मारी: जेपी सिंह
इजराइली टीवी i24 को दिए एक साक्षात्कार में जेपी सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान में आतंकवाद के खिलाफ चलाया गया था। 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियों ने लोगों को धर्म के आधार पर गोली मारी। उन्होंने गोली मारने से पहले पर्यटकों का धर्म पूछा और 26 मासूमों की जान ले ली।
जेपी सिंह ने कहा-
भारत का ऑपरेशन आतंकी समूहों के खिलाफ था। भारत ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर प्रहार किया, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने भारत के सैन्य ठिकानों और रिहायशी इलाकों पर हमला करना शुरू कर दिया।
ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं हुआ: जेपी सिंह
सीजफायर पर बात करते हुए जेपी सिंह ने कहा कि, "सीजफायर अभी भी लागू है, लेकिन ऑपरेशन सिंदूर पर हम पहले ही साफ कर चुके हैं कि इसे रोका गया है, खत्म नहीं किया गया है। आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी। हमने एक न्यू नॉर्मल सेट करते हुए आक्रामक प्रतिक्रिया दी है। आतंकवादी चाहे जहां भी हों हम उन्हें मारेंगे और उनकी इमारतों को भी तबाह कर देंगे। तो अभी सब खत्म नहीं हुआ है। "
Me. JP Singh, the Indian ambassador to Israel, addresses Operation Sindoor that 'taught a lesson' to Pakistan after the deadly terror attack in Kashmir.
Innocent people in Kashmir were asked their religion and shot point blank in front of their families…that is when our Prime… pic.twitter.com/aXL2zfWzBu
— Augadh (@AugadhBhudeva) May 19, 2025
पाकिस्तान में मचा हड़कंप
नूर खान एअरबेस की बात करते हुए जेपी सिंह ने कहा कि 10 मई की सुबह पाकिस्तान में हड़कंप मच गया था। उनके DGMO ने भारत में फोन करके सीजफायर करने की मांग रखी।
पानी के बदले पाक ने आतंकवाद दिया: जेपी सिंह
सिंधु जल समझौते पर बात करते हुए जेपी सिंह कहते हैं, "सिंधु जल समझौता (Indus Water Treaty) 1960 में साइन की गई थी। इसका उद्देश्य दोनों देशों के बीच दोस्ती बरकरार रखा था। मगर पिछले कई सालों से देखा गया है कि हम पाकिस्तान को पानी देते हैं और बदले में पाकिस्तान हमारे देश में आतंकी हमले करवाता है। इसे लेकर लोगों में बेहद गुस्सा था। हमारे प्रधानमंत्री पहले ही कह चुके हैं कि अब पानी और खून एकसाथ नहीं बहेगा।"
आतंक के खिलाफ भारत का युद्ध है ऑपरेशन सिंदूर
जेपी सिंह ने पाकिस्तान को दो टूक शब्दों में चेतावनी दी है कि अगर पाकिस्तान चाहता है कि सिंधु जल समझौता कायम रहे तो उसे आतंकवाद खत्म करना होगा। ऑपरेशन सिंदूर भारत का आतंकवाद के खिलाफ युद्ध है। पाकिस्तान में आतंकवाद के लिए दो अहम संगठन जिम्मेदार हैं - जैश-ए-मोहम्म और लश्कर-ए-तैयबा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।