Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JU Ragging Case: महिलाओं को गाली देने और अपने कपड़े उतारने के लिए छात्रों को किया गया मजबूर, जांच समिति का दावा

    By Jagran NewsEdited By: Shashank Mishra
    Updated: Wed, 20 Sep 2023 05:12 PM (IST)

    कोलकाता के जादवपुर विश्वविद्यालय में हुई छात्र की मौत के लिए गठित समिति ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि प्रथम वर्ष के छात्रों को अपने सीनियर छात्रों के कपड़े धोने उनके लिए असाइनमेंट लिखने और देर रात को आस-पास के बाजारों से शराब सिगरेट और भोजन लाने सहित कई अन्य काम करने के लिए मजबूर किया जाता था।

    Hero Image
    छात्रों को दीवार से चेहरा रगड़ने, बेड के नीचे रेंगने के लिए भी किया गया बाध्य

    कोलकाता, राज्य ब्यूरो। कोलकाता के जादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) के छात्रावास में रैगिंग के बाद एक छात्र की मौत की परिस्थितियों की जांच के लिए गठित की गई समिति ने कहा है कि विश्वविद्यालय में लड़कों के छात्रावास में रहने वाले प्रथम वर्ष के छात्रों को कथित तौर पर पुलिस क्वार्टर में रहने वाली महिलाओं के लिए अपशब्द कहने और अपने कपड़े उतारने के लिए भी मजबूर किया गया और ऐसा करने से इन्कार करने पर सजा में पिटाई भी शामिल थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्रों को कपड़े धोने से लेकर करने पड़ते थे कई कार्य

    इस जांच समिति का गठन कथित तौर पर विश्वविद्यालय परिसर में रैगिंग के कारण 10 अगस्त को स्नातक के एक छात्र की मौत के बाद किया गया था। जांच समिति ने छात्रावास में कई छात्रों के साथ बातचीत के निष्कर्ष के आधार पर अपनी रिपोर्ट में कहा कि प्रथम वर्ष के छात्रों को दीवार पर अपना चेहरा रगड़ने और अलमारियों के ऊपर खड़े रहने के लिए मजबूर किया गया था। इसके अलावा दीवार से अपना चेहरा रगड़ने, मेंढक की तरह कूदने और बेड के नीचे रेंगने के लिए बाध्य करने जैसी गतिविधियां की गईं।

    समिति ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि प्रथम वर्ष के छात्रों को अपने सीनियर छात्रों के कपड़े धोने, उनके लिए असाइनमेंट लिखने और देर रात को आस-पास के बाजारों से शराब, सिगरेट और भोजन लाने सहित कई अन्य काम करने के लिए मजबूर किया गया।

    ये भी पढ़ें: लैंडर विक्रम पर विराजमान होगी देवी की प्रतिमा, दुर्गा पूजा पंडाल में दिखेगी चंद्रयान-3 की झलक

    रैगिंग के चलते हुई थी 17 वर्ष के छात्र की मौत

    प्रथम वर्ष के छात्रों को बगल के विश्वविद्यालय में 17 वर्षीय छात्र नौ अगस्त को छात्रावास में कथित तौर पर अवैध रूप से रह रहे पूर्व छात्रों द्वारा रैगिंग किए जाने के दौरान छात्रावास की दूसरी मंजिल की बालकनी से गिर गया था। नदिया जिले के छात्र की अगले दिन अस्पताल में मौत हो गई थी।

    छात्रावास का दौरा करने वाले जांच समिति के सदस्यों ने वहां मौजूद अधिकारियों से बातचीत भी की। समिति ने हालांकि अपनी रिपोर्ट में छात्र के छात्रावास की दूसरी मंजिल से गिरने के सही कारणों की पुष्टि नहीं की है। इस घटना के सिलसिले में वर्तमान और पूर्व छात्रों सहित कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

    ये भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर विकास प्राधिकरण कार्यालय में लगी भीषण आग, कई अहम दस्तावेज जलकर राख