Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत का पहला अंडर-वॉटर टनल मेट्रो, 6 मार्च को PM मोदी करेंगे उद्घाटन; 520 मीटर की दूरी 45 सेकंड में होगी पूरी; ये है खासियत

    By Agency Edited By: Nidhi Avinash
    Updated: Tue, 05 Mar 2024 04:27 PM (IST)

    कोलकाता को भारत की पहली अंडर-वॉटर मेट्रो टनल ( Indias first Underwater Metro Rail ) मिलने वाली है। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (6 मार्च) को करेंगे। ये अंडर-वॉटर मेट्रो टनल हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड सेक्शन के बीच दौड़ेगी। कोलकाता मेट्रो हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड टनल भारत में किसी भी नदी के नीचे बनाए जाने वाली पहली परिवहन सुरंग है । यह हावड़ा मेट्रो स्टेशन भारत का सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन है ।

    Hero Image
    भारत का पहला अंडर-वॉटर टनल मेट्रो (Image: ANI)

    एएनआई, कोलकाता। India's First Underwater Metro: कोलकाता को भारत की पहली अंडर-वॉटर मेट्रो टनल मिलने वाली है। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (6 मार्च) को करेंगे।

    बता दें कि मेट्रो सुरंग कोलकाता की हुगली नदी के नीचे बनाई गई है। अंडर-वॉटर मेट्रो के अलावा पीएम मोदी कवि सुभाष-हेमंत मुखोपाध्याय और तारातला-माझेरहाट मेट्रो खंड का भी उद्घाटन करेंगे।

    कोलकाता के अंडरवाटर मेट्रो स्टेशन की खास बातें

    • ये अंडर-वॉटर मेट्रो टनल हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड सेक्शन के बीच दौड़ेगी।
    • अंडर-वॉटर मेट्रो टनल हुगली नदी के तल से 32 मीटर नीचे चलेगी।
    • अप्रैल 2023 में कोलकाता मेट्रो ने इतिहास रचा था, जब इसका रेक देश में पहली बार हुगली नदी के नीचे एक सुरंग से होकर गुजरा।
    • कोलकाता मेट्रो हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड टनल भारत में किसी भी नदी के नीचे बनाए जाने वाली पहली परिवहन सुरंग है।
    • यह हावड़ा मेट्रो स्टेशन भारत का सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन है।
    • उम्मीद है कि मेट्रो हुगली नदी के नीचे 520 मीटर की दूरी 45 सेकंड में तय कर लेगी।

    7 लाख यात्रियों के ट्रेवल करने की उम्मीद

    हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड के बीच पानी के नीचे मेट्रो सुरंग टनल पर कोलकाता मेट्रो रेलवे के महाप्रबंधक उदय कुमार रेड्डी ने कहा 'हम नदी के पानी के स्तर से लगभग 16 मीटर नीचे यात्रा कर रहे हैं। हम प्रतिदिन 7 लाख यात्रियों की संख्या की उम्मीद कर रहे हैं।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढे़ें: Kolkata: सीएम ममता बनर्जी जहां करने वाली थीं सभा, वहां मिला देशी बमों का जखीरा; जांच में जुटी पुलिस

    यह भी पढ़ें: TMC, कांग्रेस व माकपा में मनोवैज्ञानिक जंग, अकेले चुनाव लड़ने का राग अलापकर गठबंधन की संभावनाएं टटोल रहे तीनों दल