Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम ममता पर अभद्र बयान मामला: BJP उम्मीदवार अभिजीत गंगोपाध्याय पर EC का एक्शन, चुनाव प्रचार पर 24 घंटे की लगाई रोक

    Updated: Tue, 21 May 2024 02:21 PM (IST)

    मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर अश्लील टिप्पणी करने को लेकर चुनाव आयोग ने तमलुक के भाजपा प्रत्याशी पूर्व जज अभिजीत गंगोपाध्याय के चुनाव प्रचार पर 24 घंटे की रोक लगा दी है। चुनाव आयोग ने अभिजीत की टिप्पणियों की निंदा की और इसे निम्न स्तर का व्यक्तिगत हमला और महिलाओं का सीधा अपमान बताया है। बता दें कि इस सीट पर 25 मई को मतदान होना है।

    Hero Image
    चुनाव आयोग ने भाजपा प्रत्याशी पूर्व जज अभिजीत गंगोपाध्याय पर लिया एक्शन (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। चुनाव आयोग ने कलकत्ता हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश व तमलुक लोकसभा (लोस) सीट से भाजपा प्रत्याशी जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय को बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी पर अशालीन टिप्पणी करने के मामले में दोषी पाते हुए उनके चुनाव प्रचार करने पर 24 घंटे के लिए रोक लगा दी है। रोक 21 मई की शाम पांच बजे से लागू होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मालूम हो कि जस्टिस गंगोपाध्याय की चुनावी सभा का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे ममता के बारे में अशालीन टिप्पणी करते दिख रहे हैं। तृणमूल ने इसकी चुनाव आयोग से शिकायत की थी, जिसपर जस्टिस गंगोपाध्याय को कारण बताओ नोटिस भेजा गया था। जस्टिस गंगोपाध्याय की ओर से नोटिस का जो जवाब भेजा गया था, आयोग उससे संतुष्ट नहीं हुआ और उनके विरुद्ध कार्रवाई की है।

    तुम्हारी कीमत 10 लाख रुपये क्यों?

    वीडियो में जस्टिस गंगोपाध्याय कहते दिख रहे हैं-'तृणमूल कह रही है कि रेखा पात्र (संदेशखाली में प्रतिवाद का चेहरा व बशीरहाट लोस सीट से भाजपा प्रत्याशी) को 2,000 रुपये में खरीदा गया था। ममता बनर्जी, तुम कितने रुपये में बिकती हो? तुम्हारे हाथों में कोई आठ लाख रुपये थमा देता है तो उसे नौकरी मिल जाती है। 10 लाख रुपये पकड़ा देने पर दूसरों का राशन गायब कर दिया जाता है। तुम्हारी कीमत 10 लाख रुपये क्यों है? तुम केया सेठ से अपने चेहरे का मेकअप कराती हो, इसलिए? रेखा पात्र गरीब हैं। दूसरों के घरों में काम करती हैं। हमारी प्रत्याशी हैं। इस कारण क्या उसे 2,000 रुपये में खरीदा जा सकता है?'

    ममता के बयान पर थी प्रतिक्रिया 

    चुनाव आयोग की कार्रवाई पर भाजपा विधायक व बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि ममता बनर्जी ने संदेशखाली की मां-बहनों के बारे में जो कहा है, उसे देखते हुए जस्टिस गंगोपाध्याय से पहले आयोग को उनके विरुद्ध कार्रवाई करनी चाहिए थी। जस्टिस गंगोपाध्याय ने जो कहा, वह ममता के बयान पर प्रतिक्रिया थी।

    यह भी पढ़ें- 'मैं RSS में लौटने के लिए तैयार हूं, अगर...' कलकत्ता हाई कोर्ट के जज चित्तरंजन दास हुए रिटायर, अपने विदाई भाषण में क्या बोले?