Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं RSS में लौटने के लिए तैयार हूं, अगर...' कलकत्ता हाई कोर्ट के जज चित्तरंजन दास हुए रिटायर, अपने विदाई भाषण में क्या बोले?

    Updated: Tue, 21 May 2024 08:53 AM (IST)

    कलकत्ता हाईकोर्ट (J udge Chittaranjan ) के जज चितरंजन दास सोमवार 20 मई को रिटायर हो गए । दास ने सोमवार को अपने विदाई भाषण में कहा कि उनमें खुद को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सदस्य के रूप में पहचाने जाने का साहस है । जस्टिस दास ने कहा कि आरएसएस से जुड़े होने के बावजूद उन्होंने पद पर रहते हुए किसी भी तरह का पक्षपातपूर्ण फैसला नहीं किया।

    Hero Image
    कलकत्ता हाई कोर्ट के जज चित्तरंजन दास हुए रिटायर (Image: ANI)

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। Kolkata High Court: कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश चितरंजन दास ने सोमवार को अपने विदाई भाषण में कहा कि उनमें खुद को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सदस्य के रूप में पहचाने जाने का साहस है।

    जस्टिस दास ने यह भी स्पष्ट किया कि वह सेवानिवृत्ति के बाद संघ परिवार में लौट आएंगे। जस्टिस दास ने कहा कि आरएसएस से जुड़े होने के बावजूद उन्होंने पद पर रहते हुए किसी भी तरह का पक्षपातपूर्ण फैसला नहीं किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यायाधीश के आसन पर बैठकर मैंने सभी को समान दृष्टि से देखा। मेरे मन में माकपा, भाजपा, कांग्रेस और तृणमूल के प्रति कोई पूर्वाग्रह नहीं है। समारोह में जस्टिस दास ने कहा कि मुझे अपना सच उजागर करना चाहिए। मैं एक संस्था का बहुत आभारी हूं। मैं बचपन से जवानी तक वहीं रहा। यहां मुझे यह स्वीकार करना होगा कि मैं आरएसएस का सदस्य हूं।

    37 साल खुद को RSS से रखा दूर

    ओडिशा निवासी निवर्तमान जज ने कहा कि इस काम (जज) के लिए मैंने पिछले 37 वर्षों से खुद को उस संगठन से दूर रखा है। मैंने अपने करियर में कभी भी संघ की सदस्यता का उपयोग किसी लाभ के लिए नहीं किया है। क्योंकि यह उस संस्था की नीति के विरुद्ध है। अगर वे मुझे बुलाते हैं और उन्हें लगता है कि मैं उनके लिए कुछ कर सकता हूं। तो मैं संघ में लौटने के लिए तैयार हूं।

    यह भी पढ़ें: बंगाल में खेला! हुगली सीट से रचना बनर्जी के लिए TMC की एजेंट ने लोगों से मांगा खुलेआम वोट; भाजपा सांसद ने किया दावा

    यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election: चुनाव आयोग ने BSF जवान को इलेक्शन ड्यूटी से हटाया, महिला के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप

    comedy show banner