Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'समय-समय पर कोलकाता आना चाहती हूं, पर वहां रहना विकल्प नहीं', तस्लीमा नसरीन ने ऐसा क्यों कहा?

    बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन की किताब द्वीखंडिता’ के कुछ विवादास्पद अंशों को लेकर 2007 में कोलकाता में बड़े पैमाने पर हिंसा भड़की थी। इसके बाद उन्हें शहर छोड़ना पड़ा था। नसरीन को पहले कोलकाता से जयपुर और बाद में दिल्ली में शरण लेनी पड़ी थी। तस्लीमा नसरीन ने कहा कि अब रहने के लिए दिल्ली से कोलकाता आना व्यावहारिक नहीं है।

    By Jagran News Edited By: Ajay Kumar Updated: Fri, 21 Mar 2025 04:48 PM (IST)
    Hero Image
    निर्वासित बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन। ( फाइल फोटो )

    पीटीआई, कोलकाता। निर्वासित बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन ने कहा है कि इस समय निवास के लिए दिल्ली से कोलकाता आ जाना उनके लिए व्यावहारिक विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं नहीं चाहती हूं कि मेरी हालत फुटबॉल की गेंद की तरह हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नसरीन ने कहा कि वह बंगाल और केंद्र दोनों सरकारों से अनुरोध करेंगी कि उन्हें समय-समय पर साहित्यिक समारोहों और पुस्तक मेलों में भाग लेने के लिए शहर आने की अनुमति दी जाए जिसके साथ उनका मजबूत भावनात्मक जुड़ाव है।

    भाजपा सांसद ने उठाया था मुद्दा

    इस सप्ताह के प्रारम्भ में संसद में भाजपा के राज्यसभा सदस्य शमिक भट्टाचार्य ने केंद्र से अपील की थी कि वह नसरीन की सुरक्षित कोलकाता वापसी सुनिश्चित करे क्योंकि उन्हें 2000 के दशक की शुरुआत में शहर छोड़ने को मजबूर होना पड़ा था। नसरीन ने फोन पर कहा कि राजनीतिक व्यवस्थाओं ने मुझे फुटबॉल की तरह फेंका है, क्योंकि वे मेरे साहित्यिक और वैश्विक दृष्टिकोण के कारण अपनी सीमाओं के भीतर मेरी उपस्थिति से असहज महसूस करते थे।

    पु्स्तक मेले में भाग लेने की अनुमति मिले

    अपने जीवन के इस पड़ाव पर मैं अब और इधर-उधर भटकना नहीं चाहती। इसके बजाय मुझे खुशी होगी अगर सरकार मुझे कोलकाता में साहित्य उत्सवों और पुस्तक मेलों में भाग लेने की अनुमति दे, जहां से मुझे नियमित रूप से निमंत्रण मिलते हैं। नसरीन ने 90 के दशक के प्रारंभ में अपने लेखों और उपन्यासों के कारण वैश्विक ध्यान आकर्षित किया था, जिनमें उन्होंने नारीवादी विचार व्यक्त किए थे।

    'लज्जा' की वजह से छोड़ना पड़ा देश

    नसरीन को 1994 में अपने उपन्यास ‘लज्जा’ के प्रकाशन के बाद जारी किए गए कई फतवों के कारण बांग्लादेश छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा था। यूरोप और अमेरिका में एक दशक बिताने के बाद वह 2004 में भारत आ गईं और अगले तीन साल कोलकाता में रहीं। उनकी किताब ‘द्वीखंडिता’ के कुछ विवादास्पद अंशों से नवंबर 2007 में शहर में बड़े पैमाने पर हिंसा भड़क गई।

    छोड़ना पड़ा था कोलकाता

    उन्हें कोलकाता से पहले जयपुर और फिर दिल्ली जाने के लिए मजबूर होना पड़ा। जहां उन्हें शुरू में नजरबंद रखा गया था। स्त्री रोग विशेषज्ञ नसरीन फिलहाल लंबी अवधि के रेजिडेंट परमिट और मल्टीपल-एंट्री वीजा पर दिल्ली में रहती हैं।

    यह भी पढ़ें: 'एक साल में 380 नक्सली ढेर, 1045 ने किया आत्मसमर्पण', राज्यसभा में बोले गृह मंत्री अमित शाह

    यह भी पढ़ें: 'राष्ट्रगान के बीच में...', CM नीतीश के बचाव में आए पप्पू यादव, पूछा- क्या लालू जी से गलती नहीं हुई?