Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पश्चिम बंगाल में भीषण सड़क हादसा, बेकाबू ट्रक ने कई वाहनों को रौंदा, 5 लोगों की मौत

    पुलिस ने बताया कि जब स्थानीय लोग चालक को पकड़ने के लिए ट्रक की ओर दौड़ने लगे तो चालक ने घटनास्थल से भागने का प्रयास किया। इस अफरातफरी में उसने पहले एक तिपहिया वाहन जो यात्रियों से भरा हुआ था और फिर कुछ राहगीरों को टक्कर मार दी। जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

    By Jagran News Edited By: Siddharth Chaurasiya Updated: Sat, 11 May 2024 05:16 PM (IST)
    Hero Image
    पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में शनिवार को एक ट्रक ने स्टेट हाईवे पर कई वाहनों को टक्कर मार दी।

    जागरण संवाददाता, पुरुलिया। पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में शनिवार को एक ट्रक ने स्टेट हाईवे पर कई वाहनों को टक्कर मार दी। जिसमें कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुरुलिया के एसपी अविजीत बनर्जी के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि सड़क निर्माण के लिए कंक्रीट ले जा रहे ट्रक ने पहले एक मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने बताया कि जब स्थानीय लोग चालक को पकड़ने के लिए ट्रक की ओर दौड़ने लगे, तो चालक ने घटनास्थल से भागने का प्रयास किया। इस अफरातफरी में उसने पहले एक तिपहिया वाहन, जो यात्रियों से भरा हुआ था और फिर कुछ राहगीरों को टक्कर मार दी। जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

    यह भी पढ़ें: Muzaffarnagar: दिल्ली-देहरादून हाईवे पर भीषण हादसा, ट्रक से टकराकर खाई में पलट गई कार, यूपी पुलिस के सिपाही की मौत

    पुलिस के अनुसार, नितुड़िया थाना क्षेत्र का अंतर्गत सड़वड़ी मोड़ का निवासी कुछ लोगों ने इसी थाना क्षेत्र का वागारडांगा गांव का एक विवाह समारोह से ई रिक्शा लेकर अपना गांव लौट रहा था। इस बीच, सड़क में भामुरिया गांव के पास भामुरिया मोड़ पर ट्रक ने एक ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिस वजह से ई-रिक्शा चालक समेत तीन यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जिन यात्रियों की मौत हुई है उनमें श्यामापद मंडल (74), भाग्यवती मंडल (63) और मृदुल मंडल (45) शामिल हैं।

    पुलिस ने बताया कि इस घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया है, उसको नितुड़िया ब्लॉक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद ट्रक चालक ने लापरवाही की सारी सीमा को तोड़कर इसी थाना क्षेत्र के महाराज नगर गांव के पास सड़क पर एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार और महाराज नगर गांव निवासी जवहर लाल टुडू (68), और सारामनी टुडु (58) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

    यह भी पढ़ें: Pilibhit Road Accident: तेज रफ्तार डीसीएम अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, तीन की मौत, 20 से अधिक लोग हुए घायल

    ट्रक का कहर यहीं तक नहीं थमा। इसके बाद ट्रक चालक ने नितुड़िया थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिनाकुड़ी गांव के पास चिनाकुड़ी मोड़ पर कुल 3 बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इस घटना में करीब 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को रघुनाथपुर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने ट्रक का पीछा कर पारवेलिया गांव के पास रोकने के लिए मजबूर कर दिया और चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ट्रक को जब्त कर के चालक से पूछताछ कर रही है।