Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंगाल के बर्धमान में बड़ा हादसा, ट्रक और बस में भीषण टक्कर से 11 लोगों की मौत और 36 घायल

    Updated: Fri, 15 Aug 2025 12:43 PM (IST)

    पश्चिम बंगाल के बर्द्धमान जिले में स्वतंत्रता दिवस की सुबह एक बस दुर्घटना में 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। गंगासागर से लौट रही यात्रियों से भरी बस राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक डंपर से टकरा गई। दुर्घटना में 36 यात्री घायल हुए जिनमें कुछ की हालत गंभीर है। सभी घायलों का इलाज बर्द्धमान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    ट्रक और बस में भीषण टक्कर से 10 श्रद्धालुओं की मौत और 25 घायल। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    संवाद सहयोगी, जागरण, बर्द्धमान।  स्वतंत्रता दिवस की सुबह पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्द्धमान जिले के फागुपुर में 19 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक भीषण बस दुर्घटना में 11 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में दो महिलाएं और आठ पुरुष शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा करीब 36 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें से 3-4 की हालत नाजुक बताई जा रही है। सभी घायलों का इलाज बर्द्धमान मेडिकल कालेज अस्पताल में चल रहा है।

    कैसे हुआ हादसा?

    पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार सुबह करीब सात बजे गंगासागर में पवित्र स्नान कर लौट रहे यात्रियों से भरी एक वाल्वो बस दुर्गापुर की ओर तेज गति से जा रही थी।

    घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

    फागुपुर के पास बस एक खड़े डंपर के पीछे तेज रफ्तार में जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोग आवाज सुनकर चौंक गए और तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही बर्द्धमान जिला पुलिस के कई अधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गए।

    स्थानीय लोगों और पुलिस ने मिलकर बस में फंसे घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल भेजा। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने दो महिला यात्रियों सहित 11 लोगों को मृत घोषित कर दिया। घायलों का इलाज जारी है और पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

    यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल: सिंगूर के नर्सिंग होम में लटकता मिला नर्स का शव, परिवार का आरोप- यौन उत्पीड़न और हत्या की गई

    यह भी पढ़ें: सहारा समूह के नौ ठिकानों पर ED की छापेमारी, मनी लांड्रिंग मामले में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और रिकॉर्ड जब्त