Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पश्चिम बंगाल: सिंगूर के नर्सिंग होम में लटकता मिला नर्स का शव, परिवार का आरोप- यौन उत्पीड़न और हत्या की गई

    Updated: Fri, 15 Aug 2025 11:17 AM (IST)

    पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में एक नर्सिंग होम में 24 वर्षीय नर्स का शव लटका मिला जिससे सनसनी फैल गई। परिवार ने यौन उत्पीड़न और हत्या का आरोप लगाया है जबकि नर्सिंग होम प्रबंधन ने इसे आत्महत्या बताया है। मृतका पूर्वी मेदिनीपुर जिले की रहने वाली थी और चार दिन पहले ही नर्सिंग होम में आई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    सिंगूर के नर्सिंग होम में मिला नर्स का लटका शव। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। बंगाल के हुगली जिले के एक नर्सिंग होम में एक नर्स का लटकता हुआ शव मिला। इस घटना ने आसपास में सनसनी फैला दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी होते ही मौके पर पुलिस के अधिकारी पहुंचे। पुलिस ने बताया कि 24 वर्षीय महिला का शव गुरुवार को सिंगूर स्थित नर्सिंग होम की तीसरी मंजिल के एक कमरे में छत से लटका मिला।

    परिवार ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया

    इस घटना के बाद मृतका के परिवार की प्रतिक्रिया सामने आई है। मृतका के परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि नर्सिंग होम के संचालन में अनियमितताओं का खुलासा करने पर उसका यौन उत्पीड़न किया गया और उसकी हत्या कर दी गई।

    सभी आरोपों को नर्सिंग होम ने किया खारिज

    बता दें कि नर्सिंग होम प्रबंधन ने इस आरोप को खारिज करते हुए दावा किया कि उसकी मौत आत्महत्या से हुई है। मृतका पूर्वी मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम की रहने वाली थी। चार दिन पहले ही वह नर्सिंग होम में आई थी।

    मामले की जांच में जुटी पुलिस

    वहीं, इस घटना की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। इस संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "हम कोई भी कार्रवाई करने से पहले पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार कर रहे हैं।"

    विपक्ष ने ममता सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

    जैसे की इस घटना की जानकारी हुई, विपक्षी भाजपा और माकपा ने इलाके में प्रदर्शन किया और नर्स की हत्या का आरोप लगाया। वहीं, राज्य मंत्री बेचाराम मन्ना ने कहा कि यदि पुलिस जांच में उनकी मौत में कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो कार्रवाई की जाएगी।