West Bengal: बंगाल के उत्तर 24 परगना में शराब पिलाकर युवती से सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस ने चार को किया गिरफ्तार
उत्तर 24 परगना के अशोकनगर में शराब पिलाकर एक युवती से सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। युवती की शिकायत के आधार पर पुलिस ने चार स्थानीय युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। बारासात कोर्ट ने चारों आरोपियों को पुलिस हिरासत में भेज दिया। रविवार देर रात अशोकनगर थाना क्षेत्र के चैतन्य कामर्स कालेज के करीब युवती को बेहोशी की हालत में बरामद किया गया था।
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। उत्तर 24 परगना के अशोकनगर में शराब पिलाकर एक युवती से सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। युवती की शिकायत के आधार पर पुलिस ने चार स्थानीय युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। चारों युवकों को सोमवार को बारासात कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपितो को पुलिस हिरासत में भेज दिया।
बेहोशी हालत में मिली थी युवती
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, रविवार देर रात अशोकनगर थाना क्षेत्र के चैतन्य कामर्स कालेज के करीब युवती को बेहोशी की हालत में बरामद किया गया। कुछ स्थानीय लोगों ने उसे सड़क किनारे पड़ा देखा और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने चार युवकों को किया गिरफ्तार
युवती ने पुलिस से लिखित शिकायत की कि उसने अपने एक परिचित युवक से कुछ पैसे मांगे थे। पैसे देने के लिए युवक ने उसे बुलाया। इसके बाद उसे एक दोस्त के घर ले जाया गया। जहां चार युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। उस शिकायत के आधार पर पुलिस ने सोमवार सुबह मुख्य आरोपित समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
मेडिकल कॉलेज में भर्ती है पीड़िता
इनके सभी घर अशोकनगर के सुभाषपल्ली इलाके में हैं। युवती को भी बारासात मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। वहीं, बैठकर उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।