Kolkata: अचानक झुक गई चार मंजिला इमारत; दहशत में आ गए पड़ोसी और फिर...
कोलकाता के बाघाजतिन इलाके में मंगलवार को एक चार मंजिला अपार्टमेंट इमारत पूरी तरह झुक गई। घटना की सूचना मिलते ही आपदा प्रतिक्रिया दल और कोलकाता नगर निगम के आवास विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। जादवपुर के स्थानीय विधायक देवव्रत मजूमदार और स्थानीय पार्षद तथा मेयर परिषद सदस्य मिताली बनर्जी भी पहुंचे। शुभ अपार्टमेंट नामक उक्त बिल्डिंग के प्रत्येक तल पर दो फ्लैट हैं।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। दक्षिण कोलकाता के बाघाजतिन इलाके में मंगलवार को एक चार मंजिला अपार्टमेंट इमारत पूरी तरह झुक गई। पुलिस के अनुसार, इस समय उक्त इमारत में कोई निवासी नहीं रहता था, इसलिए एक बड़ा हादसा टल गया। घटना में किसी के घायल या इमारत में फंसे होने की खबर नहीं है।
जायजा लेने पहुंचे मेयर
हालांकि, यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि इमारत क्यों झुकी। घटना की सूचना मिलते ही आपदा प्रतिक्रिया दल और कोलकाता नगर निगम के आवास विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। जादवपुर के स्थानीय विधायक देवव्रत मजूमदार और स्थानीय पार्षद तथा मेयर परिषद सदस्य मिताली बनर्जी भी पहुंचे।
प्रारंभिक तौर पर पता चला है कि शुभ अपार्टमेंट नामक उक्त बिल्डिंग के प्रत्येक तल पर दो फ्लैट हैं। चूंकि फ्लैट एक तरफ झुक रहा था, इसलिए प्रमोटर ने 17 दिसंबर को रखरखाव का काम शुरू कर दिया था। इसीलिए इमारत को पहल ही खाली करा लिया गया था और घटना के समय वहां कोई निवासी नहीं था।
#WATCH | Kolkata, West Bengal: A building collapsed in Vidyasagar Colony. No injuries have been reported. Senior police officers, DMG (Disaster Management Group) members and fire officials have reached the spot and the process of completely dismantling the building will begin… pic.twitter.com/3ZumsNebqv
— ANI (@ANI) January 14, 2025
पहले से ही इमारत में थी दरारें
कुछ स्थानीय लोगों का दावा है कि इमारत में पहले ही दरारें आ चुकी थीं। इसलिए नगर निगम के अधिकारियों ने उस इमारत को खाली करा दिया था। हालांकि बताया जा रहा है कि कथित तौर पर, उसके बाद भी कई लोग उस इमारत में रहते रहे।
स्थानीय लोगों का दावा है कि अपार्टमेंट का निर्माण नियमों के अनुसार नहीं किया गया था। घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप है। कोलकाता निगम ने उस क्षेत्र में तीन मंजिला फ्लैटों के निर्माण की अनुमति दी थी। कथित तौर पर उस नियम का उल्लंघन करके चार मंजिला अपार्टमेंट का निर्माण करने का आरोप है।
टीएमसी विधायक बोले- मकान 12 साल पुराना
इस घटना के बारे में जादवपुर से तृणमूल विधायक देवब्रत मजूमदार ने कहा, यह मकान 10-12 साल पुराना है। मकान झुका हुआ था। अपार्टमेंट के अधिकारी हरियाणा की एक कंपनी की मदद से इमारत को उठाने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन इस प्रकार के कार्य के लिए अनुमति आवश्यक है। वह अनुमति नहीं दी गई थी।
बात दें कि बाघाजतिन की घटना ने कई लोगों के मन में गार्डनरीच घटना की यादें ताजा कर दी है। 17 मार्च 2023 की मध्यरात्रि को गार्डनरीच इलाके में एक अवैध रूप से निर्माणाधीन इमारत घर ढह गया था। उस घटना में 13 लोगों की जानें चली गई थी। बाद में जांच में पता चला कि उक्त मकान का निर्माण पूरी तरह से अवैध तरीके से किया जा रहा था। आरोप लगाया गया कि निर्माण कार्य में घोर लापरवाही बरती गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।