कांग्रेस में वापस लौटे पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे, TMC से क्यों नाराज हैं अभिजीत मुखर्जी ?
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के पुत्र पूर्व सांसद अभिजीत मुखर्जी बुधवार को वापस कांग्रेस में लौट आए हैं तृणमूल में शामिल होने के बाद वे हाशिए पर थे और उन्हें पार्टी में कोई पद या जिम्मेदारी नहीं दी गई थी। बंगाल के जंगीपुर से पूर्व कांग्रेस सांसद अभिजीत मुखर्जी ने पिछले साल लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद ही कांग्रेस में वापस लौटने की इच्छा जताई थी।

राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के पुत्र पूर्व सांसद अभिजीत मुखर्जी बुधवार को वापस कांग्रेस में लौट आए। बंगाल कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कोलकाता में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय विधान भवन में उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।
इस मौके पर अभिजीत मुखर्जी ने कहा कि पार्टी में वापस लौटकर मैं खुश हूं। कांग्रेस छोड़ना मेरी भूल थी।जो सम्मान मुझे कांग्रेस में मिला, वह कहीं नहीं मिला। गौरतलब है कि अभिजीत मुखर्जी 2021 में कांग्रेस से इस्तीफा देकर ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए थे।
टीएमसी में मुझे कोई जिम्मेदारी नहीं दी गई: अभिजीत मुखर्जी
तृणमूल में शामिल होने के बाद वे हाशिए पर थे और उन्हें पार्टी में कोई पद या जिम्मेदारी नहीं दी गई थी।
बंगाल के जंगीपुर से पूर्व कांग्रेस सांसद अभिजीत मुखर्जी ने पिछले साल लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद ही कांग्रेस में वापस लौटने की इच्छा जताई थी।
उन्होंने कहा था कि तृणमूल में शामिल होने के बाद मुझे ऐसा कोई काम नहीं मिला। टीएमसी की कार्य संस्कृति कांग्रेस से बिल्कुल मेल नहीं खाती है। अब बहुत हो गया।
यह भी पढ़ें: Mamata Banerjee: 'बार-बार नहीं मिलेगी माफी', सीएम ममता ने विधायकों को क्यों दी कड़ी चेतावनी?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।