Bengal: देश में पहली बार 600 ड्रोन के जरिए होगा रावण दहन, कोलकाता पहुंची 30 से ज्यादा विशेषज्ञों की टीम
पूजा कमेटी के सदस्य अर्जुन धवन ने बताया कि ड्रोन सेवा प्रदाता पाउट लैब के सहयोग से यह ड्रोन शो होगा। इसके लिए दिल्ली समेत देश के अन्य शहरों से 30 से ज्यादा इंजीनियरों व विशेषज्ञों की टीम यहां आई है। ड्रोन शो के लिए गृह मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद दुर्गोत्सव कमेटी ने कोलकाता पुलिस के पास भी आवश्यक सुरक्षा क्लीयरेंस के लिए आवेदन किया है।

राजीव कुमार झा, कोलकाता। विजयादशमी के अवसर पर इस बार देश में पहली बार कोलकाता के आसमान में अद्भुत लाइट एंड साउंड ड्रोन शो के माध्यम से हवा में विशेष रावण दहन देखने को मिलेगा। इसमें कुल 600 ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा। कोलकाता के पार्क सर्कस सार्वजनिन दुर्गोत्सव कमेटी उद्दीपानी ड्रोन शो का आयोजन करने जा रही है। कमेटी के अध्यक्ष गौरव धवन ने दैनिक जागरण को बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय से भी इस ड्रोन शो के लिए आवश्यक मंजूरी मिल गई है।
क्या है गौरव धवन का दावा?
गौरव धवन ने दावा किया कि देश में यह पहली बार है जब 600 ड्रोन के जरिए हवा में विशेष लाइट एंड साउंड शो के माध्यम से रावण दहन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 24 अक्टूबर को विजयादशमी के दिन पार्क सर्कस मैदान में शाम सात बजे से यह ड्रोन शो होगा, जिसके माध्यम से रावण का दहन किया जाएगा। इसकी तैयारी और रिहर्सल भी शुरू हो चुका है। शो के लिए इस्तेमाल होने वाले करीब 600 ड्रोन व इसके संचालन से जुड़ी टीम भी कोलकाता पहुंच चुकी है।

ये भी पढ़ें: स्कूल में 20 साल से बहन की जगह काम कर रही थी 70 साल की दीदी, प्रशासन के हत्थे चढ़ी
दिल्ली समेत देश के अन्य शहरों से विशेषज्ञों की पहुंची टीम
पूजा कमेटी के सदस्य अर्जुन धवन ने बताया कि ड्रोन सेवा प्रदाता पाउट लैब के सहयोग से यह ड्रोन शो होगा। इसके लिए दिल्ली समेत देश के अन्य शहरों से 30 से ज्यादा इंजीनियरों व विशेषज्ञों की टीम यहां आई है। ड्रोन शो के लिए गृह मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद दुर्गोत्सव कमेटी ने कोलकाता पुलिस के पास भी आवश्यक सुरक्षा क्लीयरेंस के लिए आवेदन किया है।

लाइट एंड साउंड ड्रोन शो
धवन ने बताया कि कोलकाता की दुर्गा पूजा को यूनेस्को से विश्व विरासत का दर्जा मिलने की खुशी में मां दुर्गा के प्रति सम्मान जताने के लिए 23 व 25 अक्टूबर को भी लाइट एंड साउंड ड्रोन शो आयोजित करने की योजना है। इसमें आसमान में मां दुर्गा की प्रतिकृति प्रदर्शित की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।