West Bengal: स्कूल में 20 साल से बहन की जगह काम कर रही थी 70 साल की दीदी, प्रशासन के हत्थे चढ़ी
बंगाल के पूर्व बर्द्धमान में एक बाल शिक्षा केंद्र में बहन की जगह पर 20 साल से उसकी दीदी शिक्षिका के तौर पर काम कर रही थी। प्रशासन ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है। जरूरत पड़ी तो आरोपितों के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज कराई जाएगी।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बंगाल के पूर्व बर्द्धमान के भातार में एक बाल शिक्षा केंद्र में बहन की जगह पर 20 साल से उसकी दीदी के शिक्षिका के तौर पर काम करने का मामला सामने आया है।
दीदी की वर्तमान उम्र 70 वर्ष है। प्रशासन ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है। जरूरत पड़ी तो आरोपितों के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज कराई जाएगी।
20 साल से बहन की जगह काम कर रही थी दीदी
सुजाता चट्टोपाध्याय को 20 वर्ष पहले भातार के साहेबगंज-1 पंचायत के नूनाडांगा बाल शिक्षा केंद्र में शिक्षिका के रूप में नियुक्त किया गया था। सुजाता अब 59 साल की हैं। कथित तौर पर इतने समय से उनके स्थान पर उनकी दीदी संगीता भट्टाचार्य काम कर रही थीं।
वेतन भी करती थी इकट्ठा
70 वर्षीय संगीता भट्टाचार्य अपनी बहन का वेतन भी इकट्ठा करती थीं। हाल ही में सुजाता एक काम से बीडीओ कार्यालय गई थीं। वहां यह अनियमितता पकड़ी गई। इसके बाद शोर शुरू हो गया।
भातार के बीडीओ अरुणकुमार विश्वास ने कहा कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के दौरान गलती पाई गई है। आरोपित शिक्षिका को बाल शिक्षा केंद्र में जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जरूरत पड़ी तो आरोपितों के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज कराई जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।