Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    West Bengal: स्कूल में 20 साल से बहन की जगह काम कर रही थी 70 साल की दीदी, प्रशासन के हत्थे चढ़ी

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Wed, 18 Oct 2023 07:49 PM (IST)

    बंगाल के पूर्व बर्द्धमान में एक बाल शिक्षा केंद्र में बहन की जगह पर 20 साल से उसकी दीदी शिक्षिका के तौर पर काम कर रही थी। प्रशासन ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है। जरूरत पड़ी तो आरोपितों के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज कराई जाएगी।

    Hero Image
    स्कूल में 20 साल से बहन की जगह काम कर रही थी 70 साल की दीदी (Image: Representative)

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बंगाल के पूर्व बर्द्धमान के भातार में एक बाल शिक्षा केंद्र में बहन की जगह पर 20 साल से उसकी दीदी के शिक्षिका के तौर पर काम करने का मामला सामने आया है।

    दीदी की वर्तमान उम्र 70 वर्ष है। प्रशासन ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है। जरूरत पड़ी तो आरोपितों के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज कराई जाएगी।

    20 साल से बहन की जगह काम कर रही थी दीदी

    सुजाता चट्टोपाध्याय को 20 वर्ष पहले भातार के साहेबगंज-1 पंचायत के नूनाडांगा बाल शिक्षा केंद्र में शिक्षिका के रूप में नियुक्त किया गया था। सुजाता अब 59 साल की हैं। कथित तौर पर इतने समय से उनके स्थान पर उनकी दीदी संगीता भट्टाचार्य काम कर रही थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेतन भी करती थी इकट्ठा

    70 वर्षीय संगीता भट्टाचार्य अपनी बहन का वेतन भी इकट्ठा करती थीं। हाल ही में सुजाता एक काम से बीडीओ कार्यालय गई थीं। वहां यह अनियमितता पकड़ी गई। इसके बाद शोर शुरू हो गया।

    भातार के बीडीओ अरुणकुमार विश्वास ने कहा कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के दौरान गलती पाई गई है। आरोपित शिक्षिका को बाल शिक्षा केंद्र में जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जरूरत पड़ी तो आरोपितों के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज कराई जाएगी।

    यह भी पढ़े: फर्जी पासपोर्ट मामले में आतंकी पहलू की भी जांच कर रही CBI, 6 लोगों को किया गिरफ्तार; 24 पर FIR दर्ज

    यह भी पढ़े: 'बंगाल से भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए देवी दुर्गा से करूंगा प्रार्थना', ममता सरकार पर बरसे गृह मंत्री अमित शाह