Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election: 'वोट मांगने में आ रही शर्म...', तृणमूल विधायक ने अपने बयान पर दी सफाई; BJP ने किया कटाक्ष

    Updated: Mon, 18 Mar 2024 07:31 PM (IST)

    तृणमूल कांग्रेस विधायक के एक बयान ने उनकी पार्टी को असहज कर दिया है।नारायण गोस्वामी का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा हैजिसमें वह कहते दिख रहे हैं कि बादाम बेचने वाला अगर ट्रेन में चुप रहेगा। सोचेगा कि उसका सम्मान नष्ट होगा तो क्या उसका बादाम बिकेगा? तृणमूल फेरीवाले की तरह है।मोहल्ले के लोगों के पास जाकर वोट देने की बात कहने में शर्म आ रही है।

    Hero Image
    तृणमूल विधायक ने कहा, वोट मांगने में आ रही शर्म! फाइल फोटो।

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस विधायक नारायण गोस्वामी के एक बयान ने उनकी पार्टी को असहज कर दिया है। दरअसल, गोस्वामी का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह कहते दिख रहे हैं-'बादाम बेचने वाला अगर ट्रेन में चुप रहेगा। सोचेगा कि उसका सम्मान नष्ट होगा, तो क्या उसका बादाम बिकेगा? तृणमूल फेरीवाले की तरह है, हालांकि मोहल्ले के लोगों के पास जाकर तृणमूल को वोट देने की बात कहने में शर्म आ रही है।' 'दैनिक जागरण' ने इस वीडियो की सत्यता की जांच नहीं की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीडियो पर क्या बोले नारायण गोस्वामी?

    दूसरी तरफ नारायण गोस्वामी ने वीडियो से इनकार नहीं किया है, लेकिन यह भी कहा कि उनके बयान की गलत व्याख्या की जा रही है। कुछ बूथ कर्मियों की निष्क्रियता के कारण हार होती है। उन्हें उत्साहित करने के लिए यह बात कही थी। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि उन्होंने वोट मांगने में शर्म आने की बात क्यों कही थी। गोस्वामी अशोकनगर से विधायक हैं और तृणमूल के उत्तर 24 परगना जिलाध्यक्ष भी हैं।

    इसी जिले में उजागर हुआ था राशन घोटाला

    मालूम हो कि यह वही जिला है, जहां राशन घोटाला सामने आया था और इसी जिले से मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक मामले में गिरफ्तार होकर इस समय जेल में हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि राशन घोटाले से जिले में तृणमूल की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। संभवत: इसी कारण गोस्वामी ने इस तरह की बात कही है।

    यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Elections 2024: निर्वाचन आयोग ने पर्यावरण अनुकूल चुनाव सुनिश्चित करने के दिए निर्देश, इन चीजों पर दिया जोर

    भाजपा ने किया कटाक्ष

    दूसरी तरफ, इसी जिले की बारासात लोकसभा सीट से तृणमूल प्रत्याशी काकुली घोष दस्तीदार ने इसे गोस्वामी का व्यक्तिगत मत बताया है। वहीं, भाजपा की राज्य कमेटी के सदस्य तापस मित्र ने कहा कि गोस्वामी ने जो कहा है, वह बंगाल के लोगों के मन की बात है। तृणमूल नेता जब सड़क पर निकलते हैं तो लोग 'चोर-चोर' के नारे लगाते हैं।

    यह भी पढ़ेंः CAA Application: 'राज्य पर मेरी पकड़...', हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया असम में कितने लोग करेंगे सीएए के तहत आवेदन

    comedy show banner
    comedy show banner