Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Elections 2024: निर्वाचन आयोग ने पर्यावरण अनुकूल चुनाव सुनिश्चित करने के दिए निर्देश, इन चीजों पर दिया जोर

    By Agency Edited By: Sonu Gupta
    Updated: Mon, 18 Mar 2024 04:00 AM (IST)

    चुनाव आयोग ने पर्यावरण अनुकूल चुनाव सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किये हैं। आयोग के निर्देशों में एकल उपयोग प्लास्टिक से बचने कागज का न्यूनतम इस्तेमाल करने पर्यावरण अनुकूल वाहनों का उपयोग करने और कार पूल करने पर जोर दिया गया है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के अनुसार आयोग पर्यावरण अनुकूल चुनाव के प्रति संवेदनशील है। लोकसभा की 543 सीटों के लिए मतदान सात चरणों में होगा।

    Hero Image
    निर्वाचन आयोग ने पर्यावरण अनुकूल चुनाव सुनिश्चित करने के दिए निर्देश। फाइल फोटो।

    पीटीआई, नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने पर्यावरण अनुकूल चुनाव सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किये हैं। आयोग के निर्देशों में एकल उपयोग प्लास्टिक से बचने, कागज का न्यूनतम इस्तेमाल करने, पर्यावरण अनुकूल वाहनों का उपयोग करने और कार पूल करने पर जोर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर्यावरण अनुकूल चुनाव के प्रति आयोग संवेदनशील

     मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के अनुसार, आयोग पर्यावरण अनुकूल चुनाव के प्रति संवेदनशील है। उन्होंने शनिवार को लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि हम एकल उपयोग प्लास्टिक को कम करने और चुनाव प्रक्रिया में पर्यावरण अनुकूल प्रथाओं को प्रोत्साहित करने का प्रयास कर रहे हैं। अपशिष्ट प्रबंधन, कागज का न्यूनतम उपयोग करने और कार्बन उत्सर्जन कम करने के लिए चुनाव मशीनरी और राजनीतिक दलों को निर्देश जारी किये गए हैं।

    चुनाव आयोग ने कार पूलिंग का किया आग्रह

    आयोग ने मतदाता सूची और चुनावी सामग्री के लिए कागज के उपयोग को कम करने, दोनों ओर मुद्रण सुनिश्चित करने और संचार के इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों को प्रोत्साहित करने को कहा है। आयोग ने अधिकारियों और राजनीतिक दलों से प्रचार और चुनाव प्रक्रिया के दौरान कार पूलिंग को प्रोत्साहित करने का आग्रह किया है।

    इसके साथ ही प्रचार कार्यक्रमों के लिए सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने, नवीकरणीय ऊर्जा का उपयोग करने, अधिकारियों एवं मतदाताओं द्वारा तय की जाने वाली दूरी को कम करने के लिए मतदान केंद्रों को समेकित करने का भी आग्रह किया है।

    सात चरणों में होगा चुनाव

    लोकसभा की 543 सीटों के लिए मतदान सात चरणों में होगा। मतदान की शुरुआत 19 अप्रैल को होगी। पहले चरण में 102 सीटों पर मतदान होगा। वोटों की गिनती चार जून को होगी। 

    यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Elections: 2024 के महासमर का बिगुल बजा, 7 चरणों में होंगे चुनाव; 4 जून को आएंगे नतीजे-पढ़िये पूरा शेड्यूल

    comedy show banner
    comedy show banner