शिक्षक भर्ती घोटाले में पार्थ के दामाद पर भी ईडी ने कसा शिकंजा, ईडी के दफ्तर में पूछताछ के लिए हुए हाजिर
ईडी इससे पहले दो बार पार्थ चटर्जी के दामाद कल्याणमय को तलब कर चुकी है लेकिन वह ईडी कार्यालय में हाजिर नहीं हुए थे। सूत्रों के मुताबिक वह देश से बाहर थे। कल रात लौटे हैं और सोमवार दोपहर ईडी दफ्तर पहुंचे।

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तारी के बाद जेल में बंद पूर्व शिक्षा व उद्योगमंत्री पार्थ चटर्जी के रिश्तेदारों पर भी केंद्रीय एजेंसियों ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इस मामले में सीबीआइ के साथ-साथ ईडी भी काफी सक्रिय है। ईडी द्वारा पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी की गिरफ्तारी के बाद सीबीआइ कई और आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है।
सोमवार को पार्थ के दामाद कल्याणमय भट्टाचार्य को ईडी कार्यालय में तलब किया गया। वह एसएससी भर्ती घोटाले में पूछताछ के लिए सोमवार दोपहर करीब 12 बजे सीजीओ कांप्लेक्स स्थित ईडी कार्यालय पहुंचे। गौरतलब है कि ईडी इससे पहले दो बार पार्थ चटर्जी के दामाद कल्याणमय को तलब कर चुकी है, लेकिन वह ईडी कार्यालय में हाजिर नहीं हुए थे। सूत्रों के मुताबिक वह देश से बाहर थे। कल रात लौटे हैं और सोमवार दोपहर ईडी दफ्तर पहुंचे।
समन भेजकर पूछताछ के लिए हाजिर होने का निर्देश
बताया गया है कि ईडी ने 23 अगस्त को पहली बार उन्हें समन भेजकर पूछताछ के लिए हाजिर होने का निर्देश दिया था। तदानुसार एक सितंबर को उन्हें हाजिर होना था, लेकिन वे नहीं पहुंच सके। इसके बाद दूसरा समन दो सितंबर को भेजा गया। दूसरे समन के मुताबिक आठ सितंबर को पेश होने को कहा गया था। लेकिन उस समय भी वह नहीं आए। इसके बाद फिर से नोटिस भेजा गया और वे विदेश से लौटने के बाद हाजिर हुए हैं।
बता दें कि इस बीच ही ईडी ने एसएससी मामले में आरोप पत्र कोर्ट में जमा कर दिया है जिसमें पार्थ के दामाद कल्याणमय भट्टाचार्य का भी नाम शामिल है। इससे उनकी परेशानी और भी बढ़ गई थी। केंद्रीय एजेंसियों को जांच में पहले ही पिंगला में एक स्कूल का पता चला है। स्कूल का नाम पार्थ चटर्जी की पत्नी के नाम पर रखा गया है। जैसे-जैसे जांच प्रक्रिया आगे बढ़ी ईडी को नई जानकारी मिली।
पार्थ के दामाद कल्याणमय भट्टाचार्य
सूत्रों के अनुसार, पार्थ के दामाद कल्याणमय भट्टाचार्य स्कूल के चेयरमैन हैं। ईडी उनसे पार्थ के उक्त स्कूल में निवेश को लेकर पूछताछ कर सकती है। ईडी के अधिकारी अर्पिता मुखर्जी के फ्लैट से मिले करोड़ों रुपये के बारे में भी जानकारी हासिल करना चाहते हैं। बता दें कि पार्थ चटर्जी के दामाद का उनकी कई कंपनियों में भी हिस्सेदारी थी। इस बारे में भी ईडी के अधिकारी जानकारी जुटा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।