Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ED ने अभिषेक बनर्जी को 9 नवंबर को पेश होने के लिए भेजा समन, स्कूल नौकरी घोटाले से जुड़ा है मामला

    By Jagran NewsEdited By: Versha Singh
    Updated: Wed, 08 Nov 2023 11:34 AM (IST)

    प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित स्कूल नौकरियों घोटाले के सिलसिले में तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी को 9 नवंबर को यहां पेश होने के लिए बुलाया है। एक टीएमसी नेता ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। पश्चिम बंगाल की महिला एवं बाल कल्याण मंत्री और टीएमसी प्रवक्ता शशि पांजा ने कहा कि बनर्जी गुरुवार को ईडी के सामने पेश होंगी।

    Hero Image
    ED ने अभिषेक बनर्जी को 9 नवंबर को पेश होने के लिए भेजा समन

    पीटीआई, कोलकाता। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित स्कूल नौकरियों घोटाले के सिलसिले में तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी को 9 नवंबर को यहां पेश होने के लिए बुलाया है। एक टीएमसी नेता ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।

    पश्चिम बंगाल की महिला एवं बाल कल्याण मंत्री और टीएमसी प्रवक्ता शशि पांजा ने कहा कि बनर्जी गुरुवार को ईडी के सामने पेश होंगी और उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव "प्रतिशोध की राजनीति" का शिकार हैं।

    उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा अगले साल की शुरुआत में महत्वपूर्ण चुनाव से पहले नेताओं को ''परेशान'' करने के लिए ऐसी प्रतिशोध की राजनीति करती है।

    प्रदेश भाजपा प्रवक्ता शमिक लाहिड़ी ने कहा कि पार्टी प्रतिशोध की राजनीति में विश्वास नहीं करती है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों द्वारा समन कोर्ट की निगरानी में हो रहा है और अगर टीएमसी को कोई दिक्कत है तो वह कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईडी ने इससे पहले बनर्जी को 9 अक्टूबर को उसके सामने पेश होने के लिए बुलाया था, जब वह राज्य को देय केंद्रीय धनराशि तत्काल जारी करने की मांग करते हुए नई दिल्ली में टीएमसी की विरोध रैली में भाग लेने के लिए 3 अक्टूबर के समन में शामिल नहीं हुए थे।

    13 सितंबर को शिक्षक भर्ती घोटाले में ईडी ने बनर्जी से लगभग नौ घंटे तक पूछताछ की थी, तब उन्होंने दावा किया था कि पूछताछ उन्हें 'इंडिया' बैठक में भाग लेने से रोकने का एक प्रयास था और महत्वपूर्ण भूमिका का एक प्रमाण था। टीएमसी विपक्षी एकता बनाने में भूमिका निभाती है।

    दो बार के टीएमसी सांसद से ईडी ने कोयला चोरी मामले में दो बार पूछताछ की थी, एक बार 2021 में राष्ट्रीय राजधानी में एजेंसी के कार्यालय में और फिर 2022 में कोलकाता में।

    यह भी पढ़ें- Nitish Kumar Statement: नीतिश कुमार के बयान पर सिसासी तकरार, सोशल मीडिया पर भिड़ीं महिला आयोग की अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद

    यह भी पढ़ें- Israel Hamas War: IDF ने हमास आतंकियों के पास से बरामद किया हथियारों का जखीरा, हथगोले-रॉकेट और अन्य कई सामान हैं शामिल