Bengal Teacher Recruitment Scam : ED ने पूर्व मंत्री परेश अधिकारी व उनकी बेटी से की पूछताछ
Bengal Teacher Recruitment Scam भर्ती घोटाले में शामिल होने को लेकर विपक्ष की लगातार आलोचनाओं व हाई कोर्ट के कड़े रूख के बाद अधिकारी को इस साल के मध्य में राज्य में हुए कैबिनेट विस्तार में मंत्री पद से हटा दिया गया था।

कोलकाता, राज्य ब्यूरो।Bengal Teacher Recruitment Scam : बंगाल में बहुचर्चित शिक्षक भर्ती घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी ED) ने राज्य के पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस के विधायक परेश चंद्र अधिकारी एवं उनकी बेटी अंकिता से शुक्रवार को एक बार फिर पूछताछ की। ईडी (ED) के समन के मुताबिक, परेश अधिकारी और उनकी बेटी सुबह करीब 11 बजे कोलकाता के सीजीओ कंपलेक्स स्थित ईडी (ED) कार्यालय में पहुंच गए, जहां अधिकारियों ने दोनों से कई घंटे तक सवाल-जवाब किया। दोनों का बयान भी रिकार्ड किया गया।
बता दें कि ईडी (ED) ने बीते सात नवंबर को भी उत्तर बंगाल के मेखलीगंज से वरिष्ठ तृणमूल विधायक परेश अधिकारी से करीब चार घंटे तक पूछताछ की थी। हालांकि उनकी बेटी अंकिता से ईडी ने पहली बार पूछताछ की है। परेश अधिकारी पर अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए अपनी बेटी अंकिता को अवैध तरीके से शिक्षक के तौर पर नियुक्ति दिलाने का आरोप है।
हाई कोर्ट के आदेश पर बाद में उनकी बेटी को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था। ईडी सूत्रों ने बताया कि इसी नियुक्ति के संबंध में दोनों से पूछताछ की गई। दरअसल, ईडी जानना चाहती है कि अंकिता को गैरकानूनी तरीके से नियुक्ति दिलाने में कौन-कौन से लोग शामिल रहे हैं।
बता दें कि इसके पहले सीबीआइ भी परेश अधिकारी से कई बार पूछताछ कर चुकी है। भर्ती घोटाले में शामिल होने को लेकर विपक्ष की लगातार आलोचनाओं व हाई कोर्ट के कड़े रूख के बाद अधिकारी को इस साल के मध्य में राज्य में हुए कैबिनेट विस्तार में मंत्री पद से हटा दिया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।