Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    East Bengal Player: टीम बस के आने में हुई देरी, कैब व ई-रिक्शा से ट्रेनिंग सेंटर जाने को मजबूर हुए फुटबॉलर

    By Jagran NewsEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Sun, 13 Aug 2023 09:27 PM (IST)

    देश के मशहूर फुटबाल क्लब ईस्ट बंगाल के खिलाड़ियों को टीम बस के आने में देर होने पर कैब व ई-रिक्शा से ट्रेनिंग सेंटर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा। खिलाड़ियों को प्रशिक्षण के लिए शाम साढ़े छह बजे कोलकाता से सटे राजारहाट स्थित एआइएफएफ के ट्रेनिंग सेंटर पहुंचना था। टीम बस के छह बजे पहुंचने की बात थी लेकिन उसके आने में देर हो रही थी।

    Hero Image
    टीम बस के आने में देर होने पर कैब व ई-रिक्शा से ट्रेनिंग सेंटर जाने को मजबूर हुए फुटबालर।फाइल फोटो।

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। देश के मशहूर फुटबाल क्लब ईस्ट बंगाल के खिलाड़ियों को टीम बस के आने में देर होने पर कैब व ई-रिक्शा से ट्रेनिंग सेंटर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा। इसकी तस्वीरें इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही हैं। यह घटना शुक्रवार की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खिलाड़ियों को पहुंचना था एआइएफएफ के ट्रेनिंग सेंटर

    खिलाड़ियों को प्रशिक्षण के लिए शाम साढ़े छह बजे कोलकाता से सटे राजारहाट स्थित एआइएफएफ के ट्रेनिंग सेंटर पहुंचना था। टीम बस के छह बजे पहुंचने की बात थी लेकिन उसके आने में देर हो रही थी।

    यातायात के सार्वजनिक साधनों से पहुंचे ट्रेनिंग सेंटर

    अगले दिन यानी शनिवार को ईस्ट बंगाल का चिर-प्रतिद्वंद्वी मोहनबगान के विरुद्ध डूरंड कप का डर्बी मैच था, जिसके लिए भरपूर अभ्यास करना जरूरी था इसलिए कोच व खिलाड़ियों ने समय बरबाद न करते हुए यातायात के सार्वजनिक साधनों से ट्रेनिंग सेंटर जाने का फैसला किया।

    देबब्रत सरकार ने घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

    इसके बाद उन्होंने कैब व ई-रिक्शा बुक किया और उससे ट्रेनिंग सेंटर पहुंचे। ईस्ट बंगाल फुटबाल क्लब की कार्यकारी कमेटी के सदस्य देबब्रत सरकार ने कहा-'यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। डर्बी मैच से पहले ऐसा नहीं होना चाहिए था। मुझे पता चला है कि यह अनजाने में हुआ, हालांकि ऐसी चीजों को नियंत्रित किया जाना चाहिए।