कोलकाता के आसमान में उड़ता दिखा ड्रोन जैसा ऑब्जेक्ट, ममता बनर्जी ने अधिकारियों से सतर्क रहने को कहा
जासूसी की आशंका सहित सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच की जा रही है। घटना के बाद से सेना भी अलर्ट पर है और इसकी जांच कर रही है। सूत्रों के अनुसार पूर्वी कमान मुख्यालय की आधुनिक ड्रोन ट्रैकिंग प्रणाली में ड्रोन की उपस्थिति हालांकि नहीं पाई गई है। हर पहलू को खंगाला जा रहा है।

राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। कोलकाता में सेना के पूर्वी कमान मुख्यालय विजय दुर्ग (पूर्व नाम फोर्ट विलियम) व इससे सटे विक्टोरिया मेमोरियल, मैदान व हेस्टिंग्स क्षेत्र के उपर सोमवार देर रात ड्रोन जैसी कई रहस्यमय वस्तुएं मंडराती हुई देखी गईं, जिसके बाद पुलिस ने जासूसी की आशंका सहित सभी पहलुओं की जांच शुरू कर दी है।
अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। हालांकि अभी तक इस रहस्यमय ड्रोन के स्रोत का पता नहीं चला है। अधिकारी ने बताया कि सोमवार रात करीब 9.45 से 10.30 बजे के बीच कम से कम 8-10 ऐसी संदिग्ध वस्तुएं उड़ती हुई देखी गईं।
नो-फ्लाई जोन में आता है इलाका
यह क्षेत्र पूर्वी सेना कमान के नो-फ्लाई जोन में आता है। राज्य प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि केंद्र ने भी इस घटना पर राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है। इस बीच बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी अधिकारियों से सतर्क रहने को कहा है।
अधिकारी ने बताया कि हेस्टिंग्स थाने के कर्मियों ने सबसे पहले ड्रोन जैसी दिखने वाली इन उड़ती हुई वस्तुओं को देखा। ये ड्रोन जैसी वस्तुएं कोलकाता से सटे दक्षिण 24 परगना जिले के बेहला व महेशतला की दिशा से उड़ती देखी गईं। ये वस्तुएं हेस्टिंग्स क्षेत्र, सेकंड हुगली ब्रिज (विद्यासागर सेतु) और पूर्वी कमान मुख्यालय के ऊपर मंडराती दिखीं।
मामले की जांच की जा रही
- उन्होंने बताया कि ड्रोन जैसी वस्तुएं गायब होने से पहले महानगर के पूर्वी हिस्से में पार्क सर्कस क्षेत्र के ऊपर भी देखी गईं। ड्रोन जैसी संदिग्ध वस्तुएं देखे जाने के तुरंत बाद कोलकाता पुलिस के मुख्यालय लालबाजार स्थित नियंत्रण कक्ष को सूचित किया गया। इसके बाद आसपास के सभी पुलिस स्टेशनों को तुरंत हाई अलर्ट कर दिया गया। अधिकारी ने बताया कि कोलकाता पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और जासूसी विभाग ने पहले ही जांच शुरू कर दी है।
- वहीं, इस संबंध में कोलकाता में रक्षा मंत्रालय के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) विंग कमांडर हिमांशु तिवारी ने कहा कि ड्रोन देखे जाने की खबरें मिली हैं और फिलहाल इसकी जांच की जा रही है। इस घटना की सत्यता का पता लगाने के प्रयास जारी हैं। तथ्यों के सामने आने पर आगे की जानकारी साझा की जाएगी। उन्होंने एक संक्षिप्त बयान जारी कर मीडिया से इस मामले में किसी भी अटकलों से दूर रहने की अपील की।
यह भी पढ़ें: Operation Sindoor के बाद सेना ने भारतीय ड्रोन कंपनियों को दिया 4000 करोड़ का ऑर्डर, पढ़ें आखिर क्या है वजह
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।