Kolkata: कैब ड्राइवर से पार्किंग को लेकर हुआ विवाद, लोगों ने जमकर की पिटाई; इलाज के दौरान मौत
कोलकाता में गाड़ी पार्किंग को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने एस-कैब की पिटाई कर दी। इस घटना में कैब चालक घायल हो गया। पूरी घटना शहर के ...और पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां पर शहर के बिजॉयगढ़ इलाके में गाड़ी की पार्किंग को लेकर विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ़ा कि स्थानीय लोगों ने कथित तौर पर कैब ड्राइवर के साथ मारपीट की।
मारपीट में घायल एप-कैब चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी शनिवार को मौत हो गई। इस पूरे घटना की जानकारी पुलिस ने दी है।
अधिकारियों ने क्या कहा?
इस पूरे प्रकरण को लेकर अधिकारी ने बताया कि इस सिलसिले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के आरोप में जांच शुरू कर दी है। अधिकारी ने बताया कि जयंत नामक चालक पर बुधवार रात पार्किंग संबंधी मुद्दे को लेकर पांच लोगों ने कथित तौर पर हमला किया।
परिवार ने नहीं दर्ज कराई शिकायत
पुलिस अधिकारी ने इस पूरे मामले में कहा कि शुक्रवार तक परिवार की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली थी। हालांकि, हमने स्वत: संज्ञान लेकर शिकायत दर्ज की और जांच शुरू की। हम अपराधियों की पहचान करने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि चालक की मौत के बाद उसके परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।