Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kolkata: कैब ड्राइवर से पार्किंग को लेकर हुआ विवाद, लोगों ने जमकर की पिटाई; इलाज के दौरान मौत

    Updated: Sun, 09 Mar 2025 09:03 PM (IST)

    कोलकाता में गाड़ी पार्किंग को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने एस-कैब की पिटाई कर दी। इस घटना में कैब चालक घायल हो गया। पूरी घटना शहर के ...और पढ़ें

    Hero Image
    कोलकाता में पार्किंग को लेकर विवाद में कैब चालक की हत्या। प्रतीकात्मक तस्वीर, (सोर्स- सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां पर शहर के बिजॉयगढ़ इलाके में गाड़ी की पार्किंग को लेकर विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ़ा कि स्थानीय लोगों ने कथित तौर पर कैब ड्राइवर के साथ मारपीट की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मारपीट में घायल एप-कैब चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी शनिवार को मौत हो गई। इस पूरे घटना की जानकारी पुलिस ने दी है।

    अधिकारियों ने क्या कहा?

    इस पूरे प्रकरण को लेकर अधिकारी ने बताया कि इस सिलसिले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के आरोप में जांच शुरू कर दी है। अधिकारी ने बताया कि जयंत नामक चालक पर बुधवार रात पार्किंग संबंधी मुद्दे को लेकर पांच लोगों ने कथित तौर पर हमला किया।

    परिवार ने नहीं दर्ज कराई शिकायत

    पुलिस अधिकारी ने इस पूरे मामले में कहा कि शुक्रवार तक परिवार की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली थी। हालांकि, हमने स्वत: संज्ञान लेकर शिकायत दर्ज की और जांच शुरू की। हम अपराधियों की पहचान करने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि चालक की मौत के बाद उसके परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

    यह भी पढ़ें: West Bengal: ममता के मंत्री को बांग्लादेश से मिली धमकी, आवास के पास लगाए गए धमकी भरे पोस्टर

    यह भी पढ़ें: West Bengal: वायुसेना का विमान बागडोगरा में क्रैश, बाल-बाल बची क्रू मेंबर्स की जान