Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    West Bengal: वायुसेना का विमान बागडोगरा में क्रैश, बाल-बाल बची क्रू मेंबर्स की जान

    Updated: Fri, 07 Mar 2025 11:33 PM (IST)

    भारतीय वायुसेना का एक परिवहन विमान पश्चिम बंगाल के लैंडिंग के बाद क्रैश हो गया। हालांकि चालक दल सुरक्षित है। यह रूसी मूल का एएन-32 एयरक्राफ्ट था। इसके ...और पढ़ें

    Hero Image
    बागडोगरा में लैंडिंग के वक्त क्रैश हुआ विमान (फोटो: पीटीआई/फाइल)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के बागडोगरा इलाके में भारतीय वायुसेना का परिवहन विमान क्रैश हो गया। यह भारतीय वायुसेना का एएन-32 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट था। विमान में सवार सभी क्रू मेंबर्स सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

    बता दें कि एएन-32 रूसी ओरिजिन एयरक्राफ्ट है। जब विमान बागडोगरा में लैंड कर रहा था, तभी यह क्रैश हो गया। वायुसेना की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर विमान को सुरक्षित हटाने का काम किया जा रहा है।

    पंचकूला में क्रैश हुआ था विमान

    आज ही वायुसेना का लड़ाकू विमान जगुआर भी शुक्रवार को पंचकूला के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट सुरक्षित है। बाद में वायुसेना की तरफ से बताया गया कि विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेना के हेलीकाप्टर से पायलट को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि विमान ने अंबाला से उड़ान भरी थी। जानकारी के अनुसार, पायलट नवीन रेड्डी प्रशिक्षण उड़ान पर थे। शुक्रवार दोपहर 3.45 बजे पर वह पंचकूला के रायपुररानी और मोरनी क्षेत्र के बीच थे तो अचानक विमान अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

    सूझबूझ का परिचय देते हुए रेड्डी विमान को रिहायशी क्षेत्र से दूर मंडलाए गांव की तरफ ले गए और पैराशूट की मदद से विमान से कूद गए। इससे पहले उन्होंने अपने उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना दे दी थी। कुछ ही देर में सेना के तीन हेलीकॉप्टर उन्हें रेस्क्यू करने के लिए आसमान में उड़ते दिखे। एक हेलीकॉप्टर मौके पर पहुंच गया। पायलट को प्राथमिक उपचार के बाद सेना की टीम ने हेलीकाप्टर से अस्पताल पहुंचाया।

    यह भी पढ़ें: हवाई सफर पर कम हो रहा है लोगों का भरोसा, सर्वे में चौंकाने वाले नतीजे; पायलट्स को भी सता रही चिंता